×

Champions Trophy की जीत के बाद केएल राहुल के फैन बने रोहित शर्मा, तारीफों के बांधे पुल

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस की खुशी डबल करते हुए बताया कि वह अभी वनडे को अलविदा नहीं कहेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 10, 2025, 01:00 AM (IST)
Edited: Mar 10, 2025, 01:18 AM (IST)

Rohit Sharma on ODI Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कैरियर को लेकर तमाम अटकलों को रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे .

आस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके कैरियर के लिये संजीवनी साबित हुई .

वनडे से संन्यास नहीं ले रहे रोहित

उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा हूं . कृपया अफवाहें मत फैलाइये .’’ भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ कोई फ्यूचर प्लान नहीं है . जो हो रहा है, वो चलता जायेगा .’’

रोहित ने कहा कि पावरप्ले में आक्रामक खेलने का उनका फैसला खास लक्ष्य को ध्यान में रखकर लिया गया था . उन्होंने कहा ,‘‘ मैने आज कुछ अलग नहीं किया . मैं पिछले तीन चार मैचों से ऐसा ही कर रहा था . मुझे पता है कि पावरप्ले में रन बनाना कितना अहम है क्योंकि हमने देखा है कि दस ओवरों के बाद फील्ड के फैलने और स्पिनरों के आने के बाद रन बनाना मुश्किल होता है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिच धीमी थी और रन बनाना और मुश्किल हो गया था . ऐसे में शुरू में ही मौके लेना जरूरी था . मैने गेंदबाज को चुना जिसके खिलाफ रन बना सकता हूं . ऐसे में कई बार ज्यादा रन नहीं बनते . आज दस ओवरों के बाद मैने अपने खेल में थोड़ा बदलाव किया क्योंकि मुझे टिककर खेलना था .’’ रोहित ने स्वीकार किया कि टीम की जीत में योगदान देना काफी संतोषजनक है .

केएल की बल्लेबाजी देख रोहित हुए खुश

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप मैच जीतते हैं और उसमें योगदान देते हैं तो और बेहतर लगता है . मैने 2019 विश्व कप में भी काफी योगदान दिया लेकिन हम जीत नहीं सके थे तो उसमें मजा नहीं आया . अगर आप थोड़े रन बनाते हैं और जीतते हैं तो ज्यादा खुशी मिलती है .’’

केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजने के फैसले पर भी काफी चर्चा हुई लेकिन रोहित ने कहा कि प्रबंधन को यह देखकर खुशी हो रही है कि वह नयी भूमिका में लगातार रन बना रहा है . उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी का योगदान जरूरी है . केएल राहुल का बल्लेबाजी क्रम तय करते समय हमने इस पर बात की थी कि वह दबाव का बखूबी सामना करता है . हम वह शांत रवैया मध्यक्रम में चाहते थे और अक्षर का भी इस्तेमाल मध्यक्रम में करना था .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ केएल इतने साल से टीम के लिये कई चुनौतीपूर्ण काम कर रहा है . उसने सेमीफाइनल में और फाइनल दोनों में अहम भूमिका निभाई . उसने भले ही 70 . 80 रन नहीं बनाये हों लेकिन उसके 30 . 40 रन काफी अहम थे . उसके रहते हमें पता था कि वह खुद तो शांत रहता ही है और वह ठहराव ड्रेसिंग रूम में भी लाता है .’’

TRENDING NOW

रोहित ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत देश को समर्पित करते हुए कहा ,‘‘ यह जीत पूरे देश के लिये है क्योंकि मुझे पता है कि देश हमारे साथ है . जब आप किसी टूर्नामेंट का फाइनल जीतते हैं, खासकर भारत में तो हमें पता है कि जहां भी हम खेलें, हमे पूरा समर्थन मिलता है .’’