This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
वानखेड़े में रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बताया WC फाइनल का टर्निंग प्वाइंट
T20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) में गुरुवार को मुंबई के मरीन ड्राइव पर जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
Written by Vanson Soral
Published: Jul 04, 2024, 10:19 PM (IST)
Edited: Jul 04, 2024, 10:23 PM (IST)

बारबेडोस से T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर लौटी टीम इंडिया ने आज घरेलू सरजमीं पर कदम रखा और जश्न का दौर शुरू हो गया जो अब तक जारी है. दिल्ली में भव्य स्वागत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जब टीम इंडिया मुंबई पहुंची तो लाखों की संख्या में फैंस मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे. टीम इंडिया के विजयी जुलूस में भले ही 2 घंटे की देरी हुई लेकिन दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. इस बीच बारिश ने भी दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया.
वानखेड़े रोहित के नाम से गूंजा
विजयी परेड के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी करीब रात 9 बजे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे जो काफी देर से टीम इंडिया और वंदे मातरम के नारों से गूंज रहा था. टीम इंडिया को देखते ही दर्शकों का शोर इतना ज्यादा बढ़ गया कि कई किलोमीटर दूर तक सुना गया. इसके बाद वानखेड़े में राष्ट्रगान हुआ और फिर भारतीय टीम के सम्मान समारोह का आगाज हुआ. इस सम्मान समारोह में सबसे पहले कप्तान रोहित ने दर्शकों को शुक्रिया अदा किया और अपनी खुशी का इजहार किया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हमारे स्वागत के लिए फैंस की भारी भीड़ यह दर्शाती है कि वे भी इस T20 वर्ल्ड कप खिताब के लिए उतने ही बेताब थे जितने हम थे.
मेरे लिए वर्ल्ड कप का हर मैच जीतना बहुत खास रहा. पहले वर्ल्ड कप में हमने दुनिया को बताया कि हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।.उसके बाद फिर से हमने वर्ल्ड कप जीता, जो बहुत अहम था. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतना भी अहम रहा.यह स्पेशल टीम है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इसे लीड कर रहा था.”
Virat Kohli and Rohit Sharma crying together after winning World Cup! 🥹
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) July 4, 2024
Unreal scenes from Marine Drive & Wankhede, Mumbai!#VictoryParade #IndianCricketTeam pic.twitter.com/WkCVU63Ni2
रोहित शर्मा ने फाइनल में सूर्या के कैच को मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट करार दिया. हिटमैन ने कहा, “आखिरी ओवर में मैं लॉन्ग ऑन पर खड़ा था, तब सूर्यकुमार लॉन्ग ऑफ पर थे. हार्दिक हमारे लिए सबसे अहम ओवर डाल रहे थे. मिलर ने जैसे ही शॉट खेला, मैं डर गया, लेकिन जैसे ही सूर्या ने कैच पकड़ा, मैं समझ गया कि मैच हमारा है क्योंकि मैं जहां से खड़ा था, मुझे दिख गया था कि यह कैच क्लीन है और मिलर आउट है.”
वानखेड़े में वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा का स्वागत करने के लिए उनका परिवार भी मौजूद रहा. रोहित के पिता और मां ने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवानदन किया.
TRENDING NOW
Rohit Sharma's parents at the Wankhede stadium. ❤️
— Aditya (@cricdox) July 4, 2024
– Proud moment for them 😍
– Sharma ji ke beta ne bharat ka naam ucha kiya.#VictoryParade | #RohitSharma | #IndianCricketTeam | Rohit Rohit |
Wankhede . pic.twitter.com/na9Yabf5TM