'एशिया कप से वर्ल्‍ड कप के लिए सही संयोजन तलाशेगी टीम इंडिया'

भारत और पाकिस्‍तान की टीमें 19 सितंबर को आमने-सामने होंगी।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 14, 2018 8:22 PM IST

वनडे विश्‍व कप अभी आठ महीने दूर है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि शनिवार से शुरू हो रहे 6 देशों के एशिया कप के जरिए उन्हें टीम संयोजन दुरूस्त करने का मौका मिलेगा ।

भारत को वनडे में अभी भी मध्यक्रम में सही संयोजन की जरूरत है । वर्ल्‍ड कप का आयोजन अगले वर्ष इंग्‍लैंड में होगा।

Powered By 

यह पूछने पर कि क्या अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए एशिया कप अहम होगा इस पर रोहित ने कहा ,‘आप ऐसा कह सकते हैं। हर टीम विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहती है लेकिन हमें इतना आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए। एशिया कप हर टीम को विश्व कप से पहले संयोजन ठीक करने का मौका देता है।’

कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा कि विश्‍व कप दिमाग में होगा लेकिन अभी मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी ।

उन्होंने कहा ,‘ मुझे नहीं पता कि मैथ्यूज, सरफराज या मशरफे इसे कैसे देखते हैं और उनकी क्या ताकत या कमजोरियां है लेकिन हम टूर्नामेंट में मैच के साथ साथ बाकी टीमों को समझेंगे ।’

उन्होंने कहा , ‘ विश्‍व कप में अभी काफी समय है। हमें उससे पहले काफी मैच खेलने हैं। कई खिलाड़ियों को विश्‍व कप टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा। यह सही संयोजन तलाशने का बेहतरीन मंच है।’