×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'हैट्रिक' पूरी करेंगे रोहित शर्मा?

हैरतअंगेज हैं रोहित शर्मा के आंकड़े

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - September 15, 2017 7:25 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

टेस्ट क्रिकेट में भले ही रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हों लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका कोई जवाब नहीं है। सफेद गेंद हो, जर्सी रंगीन हो और सामने विरोधी ऑस्ट्रेलिया हो तो रोहित शर्मा के बल्ले से रनों की बारिश होनी तय है। रोहित शर्मा कंगारू गेंदबाजों की ठीक वैसे ही खबर लेते हैं जैसे कभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लिया करते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड इसका गवाह है। टीम इंडिया का ये ओपनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 वनडे में 68.26 के बेमिसाल औसत से 1297 रन बना चुका है जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

लगेगी मैन ऑफ द सीरीज की हैट्रिक? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई पिछली 2 वनडे सीरीज में रोहित शर्मा मैन ऑफ सीरीज बने हैं। साल 2013 में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैच में सबसे ज्यादा 491 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 122.75 रहा। सीरीज में रोहित शर्मा ने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा के बल्ले से पूरी सीरीज में कुल 23 छक्के निकले।

इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2016 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज खेली गई, जहां एक बार फिर रोहित शर्मा का औसत 100 से ज्यादा रहा। सीरीज में रोहित शर्मा ने 110.25 के औसत से सबसे ज्यादा 441 रन रहा। रोहित ने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी जमाया। रोहित शर्मा अगर 17 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करें तो वो इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज की हैट्रिक लगा सकते हैं।


2013 से चला रोहित शर्मा का बल्ला
ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 10 पारियों में रोहित ने सिर्फ 21.44 के औसत से 193 रन बनाए थे। इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट भी महज 70.69 रहा। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई 2013 से शुरू की। 2013 से लेकर आज तक रोहित शर्मा कंगारू टीम के खिलाफ 13 पारियों में 110.40 की औसत से 1104 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक लगाए।