×

भारतीय टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा !

दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 10, 2019, 02:02 PM (IST)
Edited: Sep 10, 2019, 02:02 PM (IST)

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली काफी समय से वनडे-टी20 के स्थाई सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में भी पारी की शुरुआत करने का मौका देने की कवायद की। शायद उनके इस बयान पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ध्यान दिया है क्योंकि रोहित शर्मा के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाजी करने की खबर सामने आई है।

बैंगलुरू मिरर में छपी खबर के मुताबित रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। रोहित को सलामी बल्लेबाजी के तौर पर खिलाने का मतलब है कि मौजूदा सलामी जोड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर जाना होगा।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव नहीं, फिटनेस टेस्ट देंगे बेन स्टोक्स

आंकड़े यहां पर केएल राहुल के विपक्ष में जा रहे हैं। राहुल ने पिछले 12 महीनों में खेले सात टेस्ट मैचों में 17.72 की खराब औसत से 195 रन बनाए हैं। वहीं मयंक ने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले चार मैचों में 39.28 की औसत से 275 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इसलिए मुमकिन है कि 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में रोहित और मयंक भारतीय पारी की शुरुआत करते दिखें।

यो-यो टेस्ट का पैमाना बढ़ा सकती है बीसीसीआई

TRENDING NOW

विश्व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के फिटनेस पैमाने को और ऊंचा किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड यो-यो टेस्ट को पास करने के लिए जरूरी प्वाइंट्स को 16.1 से बढ़ाकर 17 कर सकती है। बोर्ड से जुड़े सूत्र के मुताबिक, “फिटनेस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अहम हिस्सा है और न्यूनतम क्वालिफिकेशन 17 होगा।”