'अब मुझे करने की जरूरत नहीं,...', जहीर खान के साथ रोहित शर्मा का वीडियो वायरल, फैंस ने लगाए कयास
Rohit Sharma and Zaheer Khan Video: जहीर खान और रोहित शर्मा की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित कह रहे हैं कि जब मैंने करना था तब किया…
Rohit Sharma Video Zaheer Khan: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा की लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान के साथ बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. रोहित आईपीएल के इस सीजन में बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. तीन पारियों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 21 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने खाता नहीं खोला और इसके बाद अगले दो मैचों में उन्होंने 8 और 13 रन बनाए.
रोहित की खराब फॉर्म के बीच में ही मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें कुछ और करने की जरूरत नहीं है. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह बातचीत उनकी मौजूदा फॉर्म को लेकर की जा रही है.
मुंबई के एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें रोहित कह रहे हैं, ‘जब करना था मैंने किया बराबर से, मुझे अब कुछ करने की जरूरत नहीं है.’
मुंबई इंडियंस ने पहले यह वीडियो डिलीट कर दिया था लेकिन बाद में इसे रीपोस्ट किया. और फैंस ने भी इसे नोटिस कर लिया.
हाल ही में रोहित और मुंबई इंडियंस टीम की मालिक नीता अंबानी की बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ था. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में खराब फॉर्म के बाद रोहित और नीता में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर बातचीत हुई थी. रोहित ने उस मैच में 12 गेंद पर 13 रन बनाए थे. आंद्रे रसेल की गेंद पर उन्हें मिड-ऑफ पर कैच किया था. अपने आईपीएल करियर में वह पहली बार आंद्रे रसेल का शिकार हुए थे.
इससे पिछले सीजन में रोहित का एक और वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो से भी वह विवादों में फंस गए थे. केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ रोहित के वीडियो ने सनसनी फैला दी थी. तब मुंबई के पूर्व कप्तान को यह कहते हुए सुना गया था, ‘ये मेरा लास्ट है.’ इसके बाद यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि रोहित अब मुंबई छोड़कर किसी दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए क्रिकेट खेलेंगे.
साल 2024 के आईपीएल की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था. उनके स्थान पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया था. टीम ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रांसफर किया था. हार्दिक 2022 में गुजरात की टीम से जुड़े थे. और पहले ही सीजन में टीम ने खिताब पर कब्जा किया था. दूसरे सीजन में भी गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल तक पहुंची थी. हार्दिक इससे पहले मुंबई की टीम का ही हिस्सा रहे थे. इससे भी काफी विवाद हुआ था और रोहित के मुंबई इंडियंस के साथ भविष्य को लेकर खूब बातें हुई थीं.