विराट कोहली-रोहित शर्मा की जोड़ी ने हासिल किया एक और कीर्तिमान, गिलक्रिस्ट-हेडन के बराबर पहुंचे
भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 113 रनों की साझेदारी बनाई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी बनाकर वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। माउंट मानगुनई में 113 रनों की साझेदारी बनाकर रोहित-कोहली ने वनडे में अपनी 16वीं शतकीय साझेदारी पूरी की और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की बराबरी की।
ये भी पढ़ें: मिताली की सेना लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी
पूर्व क्रिकेटरों गिलक्रिस्ट और हेडन के नाम वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां बनाने के रिकॉर्ड है। वहीं बे ओवल में बनाई शतकीय साझेदारी के दम पर कोहली और रोहित ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड आज भी पूर्व भारतीय दिग्गजों सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने भारत के लिए 176 वनडे पारियों में26 बार शतकीय साझेदारी बनाई है। वनडे में 20 शतकीय साझेदारियों के साथ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन का कैच लेकर स्टीफेन फ्लेमिंग से आगे निकले रॉस टेलर
गौरतलब है कि रोहित-कोहली की जोड़ी सचिन-सौरव के बाद वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने वाली दूसरी जोड़ी है। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी है, जिन्होंने वनडे में भारत के लिए 14 बार शतकीय साझेदारी बनाई है।