×

शिखर धवन का कैच लेकर स्टीफेन फ्लेमिंग से आगे निकले रॉस टेलर

न्यूजीलैंड क्रिकेटर रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ चौथे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 28, 2019 12:49 PM IST

भारत के खिलाफ माउंट मानगुनई में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शिखर धवन का कैच लेकर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने शानदार कीर्तिमान हासिल किया। टेलर वनडे में न्यूजीलैंड के लिए (बतौर फील्डर) सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: विंडीज कोच बोले- इंग्लैंड की टीम वापसी करेगी, पांव जमीन पर रखना

रॉस टेलर अब तक न्यूजीलैंड के लिए वनडे में कुल 134 कैच ले चुके हैं। इसे साथ ही टेलर ने पूर्व दिग्गज स्टीफेन फ्लेमिंग के 133 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टेलर और फ्लेमिंग के बाद इस सूची में क्रिस हैरिस (96), डेनियल विटोरी (88) और नाथन एसल (83) का नाम है।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: चेतेश्वर पुजारा के शतक के दम पर कर्नाटक को हरा फाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र

TRENDING NOW

वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में टेलर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में सबसे पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने वनडे में कुल 218 कैच लिए। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (160), तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन, चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (140) हैं।