×

ENG vs IND: 'रोहित चाहते थे कि मैं उनकी बैटिंग में...', अभिषेक नायर ने स्टार बल्लेबाज को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर उनसे खास बात की थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 28, 2025, 10:41 PM (IST)
Edited: Jun 28, 2025, 10:41 PM (IST)

भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर का कहना है कि पिछले साल भारतीय टीम के साथ भूमिका संभालते समय तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें केएल राहुल की बल्लेबाजी को आक्रामक बनाने का काम सौंपा था. हालांकि 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली 1-3 से हार के बाद नायर को यह पद छोड़ना पड़ा.

नायर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ‘‘इस भूमिका को शुरू करते समय मुझे याद है कि मैंने रोहित से बात की थी और उन्होंने कहा था कि वह एक चीज चाहते हैं कि मैं केएल के साथ काम करूं और उनके खेलने के तरीके में अधिक आक्रामक दृष्टिकोण लाऊं और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाऊं. ’’

राहुल ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 10 पारियों में 276 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पांच मैच में 140 रन बनाए.

रोहित को था राहुल पर पूरा भरोसा

नायर ने कहा, ‘‘ उन्हें (रोहित) भरोसा था कि केएल चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व कप के अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में अहम भूमिका निभाएगा. ’’ भले ही भारत लीड्स में पहला टेस्ट हार गया हो लेकिन राहुल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की जिसमें पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 42 और 137 रन बनाए. नायर ने कहा कि राहुल के बदलाव की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले की गई ट्रेनिंग से हुई.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया उसके लिए महत्वपूर्ण होने वाला था क्योंकि यह लगभग वैसा ही था कि अगर वह वहां रन नहीं बना पाया तो क्या होगा क्योंकि वह टी20 टीम से बाहर था. फिर यह उसकी आखिरी श्रृंखला भी हो सकती थी. ’’ नायर ने कहा, ‘‘घंटों की बातचीत के बाद आखिरकार उसने मुझ पर भरोसा किया. ’’