250 आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे रोहित, धोनी थे अब तक अकेले
रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में दो फ्रैंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है.
रोहित शर्मा गुरुवार को जब मैदान उतरेंगे तो इतिहास बना देंगे. इंडियन प्रीमियम लीग में आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर उतरते ही रोहित एक खास लिस्ट में जगह बना लेंगे. यह रोहित शर्मा का 250वां आईपीएल मैच होगा. आईपीएल के अभी तक के सभी सीजन खेलने वाले सात खिलाड़ियों में शामिल रोहित इस मैच में मैदान पर उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी के बाद 250 आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित अभी तक छह बार आईपीएल विजेता रहे हैं. पांच बार उनकी कप्तानी में मुंबई ने खिताब जीता है और एक बार डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे.
भारत की पुरुष टीम की कप्तान ने 2008 में अपने आईपीएल सफर की शुरुआत खत्म हो चुकी टीम डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी. साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की टीम आखिरी पायदान पर रही थी. वहीं अगले साल उनकी टीम ने खिताब जीता. साउथ अफ्रीका में हुए इस लीग में टीम की कमान एडम गिलक्रिस्ट के हाथों में थी.
2010 में टीम के साथ रहने के बाद 2011 में मेगा ऑक्शन से रोहित मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए. डेक्कन चार्जर्स के लिए रोहित ने 45 मैच खेले. इनमें उन्होंने 30.78 के औसत से 1170 रन बनाए.
2011 में टीम में आने के बाद रोहित को मुंबई इंडियंस में सेट होने में समय लगा. 2013 में रोहित इस लीग में सेट हो गए. 2013 में रोहित ने पहली बार मुंबई के लिए पहला आईपीएल जीता. उन्होंने टूर्नमेंट के बीच में रोहित शर्मा से कप्तानी ली और आखिर में अपनी टीम को पहला खिताब जितवाया. इसके बाद रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता.
रोहित ने आईपीएल के 249 मैचों में 6472 रन बनाए. इसमें दो शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 30.10 का है. आईपीएल के इतिहास में रोहित ने 272 छक्के लगाए हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 15 विकेट लिए हैं. इसमें दो हैट्रिक शामिल हैं.