RCB vs RR: 'अब सम्मान के लिए खेलेंगे...', पराग ने हार के बाद डाले हथियार, बोले सफर समाप्त
RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा है. पराग ने कहा कि गेंदबाजों ने अपना काम अच्छी तरह से किया. लेकिन बल्लेबाजों ने जज्बा और इरादा नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि 10 ओवरों तक मैच हमारी पकड़ में था लेकिन बीच के ओवरों में खास तौर पर स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. और इसी बात का खमियाजा टीम को भुगतना पड़ा. पराग ने माना कि उनकी टीम का आईपीएल 2025 में सफर अब लगभग समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि बाकी मैचों में टीम अपने फैंस के लिए खेलेगी.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) का सफर समाप्त हो चुका है. यह बात कोई और नहीं बल्कि खुद टीम के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) कह रहे हैं. गुरुवार, 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ 11 रन से मिली हार के बाद पराग ने माना कि अब मोटे तौर पर उनकी टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं. लगातार तीसरे मैच में रनों का पीछा करते हुए टीम करीब आकर लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. दबाव में वह एक बार फिर बिखर गई और इसका खमियाजा उसे उठाना पड़ा है.
राजस्थान रॉयल्स के सामने इस मैच में 206 रन का लक्ष्य था. और 9.1 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बनाकर टीम मजबूत स्थिति में थी. लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और आखिर में उसे मैच में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. रियान पराग ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. टीम के कप्तान ने कहा कि इस हार के बल्लेबाजों को खुद को जिम्मेदार ठहराना चाहिए क्योंकि स्पिनर्स के खिलाफ वे सकारात्मक रवैया नहीं दिखा सके.
पराग ने कहा, ‘हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने बल्लेबाजी में इतना अच्छा काम नहीं किया. 10 ओवर बाद तक हम मजबूत स्थिति में थे. हार के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं. स्पिनर्स के खिलाफ हमने वह सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया.’
रियान पराग ने कहा कि सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें पूरी आजादी दे रखी है और यह जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर है कि वे रवैया दिखाएं और खुलकर खेलें.
उन्होंने कहा, ‘सपॉर्ट स्टाफ ने हमें बहुत आजादी दी है. जिम्मेदारी हम पर है, खिलाड़ियों का यह दायित्व है कि वे कुछ इरादा दिखाएं और खुलकर खेलें. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है कि अगर आप एक छोटी सी गलती करेंगे तो आपको इसका खमियाजा भुगतना होगा. और आज भी यही हुआ.’
रियान पराग ने कहा कि टीम की मीटिंग में जो चर्चा होती है उन्हें हम अमल में नहीं ला पाए. और इसी वजह से मैच फिसल गया.
राजस्थान के इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘हम टीम में काफी बात करते हैं. हमने परिस्थितियों के बारे में बात की. लेकिन आज हम बहुत मजबूत स्थिति में थे लेकिन हमने मैच को हाथ से जाने दिया.’
राजस्थान रॉयल्स के इस कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि अब वे बाकी बचे हुए मैचों में अपनी टीम के फैंस के तौर पर खेलेंगे. और उन्हें खुश करने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘अब हम सम्मान के लिए खेलेंगे. यहां बहुत से ऐसे फैंस हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया है और जिन्होंने हमारे लिए बहुत-बहुत मेहनत की है. हम बाकी मैच उनके लिए खेलेंगे. हम इस टीम के लिए खेलकर खुशकिस्मत और आभारी हैं. और जब हम अगली बार मैदान पर उतरेंगे तो यह नजर आएगा.’
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं. उसे सात मुकाबलों में हार मिली है.