सचिन तेंदुलकर की राह पर यह भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड में इस टीम का बनेगा हिस्सा
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. और जुलाई में भारत का एक स्टार खिलाड़ी इंग्लिश टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेगा. और साथ ही वनडे कप में भी नजर आएगा.
लीड्स: भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन के पांच मैचों और वनडे कप के लिए यॉर्कशर टीम से जुड़ेंगे.
यॉर्कशर को सर्रे के खिलाफ जुलाई में काउंटी मैच खेलना है. गायकवाड़ सत्र के आखिर तक टीम के साथ रहेंगे. क्लब ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी.
गायकवाड़ इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम का हिस्सा हैं जिसने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनधिकृत चार दिवसीय टेस्ट खेले. अब भारत ए टीम 13 से 16 जून तक भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ बेकेनहम में चार दिवसीय मैच खेलेगी.
यॉर्कशर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स और रणजी ट्रॉफी की महाराष्ट्र टीम के कप्तान पुणे के रहने वाले रूतुराज गायकवाड़ छह वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.’
इसमें कहा गया, ‘दाहिने हाथ का यह बल्लेबाज शीर्ष चार में कहीं भी उतर सकता है और भारत के लिये पारी का आगाज भी कर चुका है.’ गायकवाड़ ने कहा,‘मैं हमेशा से यहां काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता था और यॉर्कशर से बड़ा इंग्लैंड का कोई क्लब नहीं होगा.’
गायकवाड़ यॉर्कशर काउंटी के लिए खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे. इस काउंटी के लिए खेलने वाले पहले भारतीय सचिन तेंदुलकर थे. इसके अलावा युवराज सिंह और चेतेश्वर पुजारा भी इस काउंटी के लिए खेल चुके हैं.