×

SA VS AFG: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बैटर्स का होगा जलवा, जानें कैसी होगी पहले सेमीफाइनल की पिच ?

साउथ अफ्रीका अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं, साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यूएसए, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 26, 2024, 12:23 PM (IST)
Edited: Jun 26, 2024, 12:23 PM (IST)

त्रिनिदाद. टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA VS AFG) की टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार गुरुवार की सुबह छह बजे से खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं, साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यूएसए, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया. वहीं अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प रहा, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले. अफगानिस्तान ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड पर 84 रनों की जीत के साथ शानदार शुरुआत की, इससे पहले सुपर आठ में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, सुपर आठ के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत के साथ इतिहास रच दिया और पहली बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पिच कैसी रहेगी, आइए जानते हैं.

त्रिनिदाद में कैसी रहेगी पिच ?

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच बैटर्स के लिए थोड़ी मुश्किल रहती है, इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा फायदा मिलती है. टी20 विश्व कप 2024 के अब तक चार मैच इस स्टेडियम में खेले गए है, जिसमें से सिर्फ एक ही मैच 200 रन पार का स्कोर बना था, बाकी मैचों में गेंदबाजों का जलवा रहा था, पहले बैटिंग करते हुए टीम इस मैच में ज्यादा से ज्यादा रन स्कोरकार्ड पर लगाना चाहेगी.

दोनों टीमों की संभावित इलेवन:

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

TRENDING NOW

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी