Advertisement
बावुमा के शतक से साउथ अफ्रीका का ODI सीरीज पर कब्जा, रैकिंग में इंग्लैंड को भारी नुकसान, भारत को फायदा
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बावुमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा के शतक और डेविड मिलर की नाबाद अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 27 रन से जीत मिली थी. सीरीज का आखिरी मैच तीन फरवरी को खेला जाएगा. वहीं इस हार के बाद इंग्लैंड को वनडे रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है, वहीं भारतीय टीम को फायदा पहुंचा है.
ब्लोएमफोंटीन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. कप्तान जोस बटलर के नाबाद 94 रन, हैरी ब्रूक के 80 रन और मोईन अली के 51 रन की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 342 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर और मोईन अली के बीच शतकीय (105 रन) साझेदारी हुई.
बावुमा के शतक से साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत:
343 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने 77 रन की ओपनिंग साझेदारी की. डी कॉक के आउट होने के बाद बावुमा ने वान डुर डुसैन के साथ 97 रन जोड़े. बावुमा ने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा. एक साल उनके बल्ले से शतक आया है. बावुमा 102 गेंद में 109 रन (14 चौका, एक छक्का) बनाकर आउट हुए. डुसैन ने 38 रन की पारी खेली.
एडम मार्कम और हेनरिक क्लासेन ने 55 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका की रन गति को बरकरार रखा. क्लासेन ने 27 रन और एडम मार्कम ने 49 रन बनाए. आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने 37 गेंद में नाबाद 58 रन और मार्को जानसेन ने 29 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को 49.1 ओवर में जीत दिला दी.
वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को नुकसान, भारत को फायदा:
वहीं साउथ अफ्रीका की सीरीज में जीत के साथ इंग्लैंड को वनडे रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है. इंग्लैंड की टीम वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर चली गई है. सीरीज के शुरु होने से पहले इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी. अगर इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को जीत लेती तो उसके पास वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का मौका होता, जहां टीम इंडिया मौजूद है. इंग्लैंड की हार से भारत की वनडे रैंकिंग में टॉप की कुर्सी कायम रहेगी. अब मार्च तक टीम इंडिया नंबर वन पर कायम रह सकती है. मार्च में इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है, वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के बाद रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
COMMENTS