पृथ्वी को डेब्यू शतक पर सचिन ने दी बधाई, 'बेखौफ' होकर खेलना
सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी को शतक पर बधाई दी और लिखा, ऐसे ही बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते रहना।
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने युवा पृथ्वी शॉ को टेस्ट डेब्यू पर धमाकेदार शतक बनाने के लिए बधाई दी है। मुंबई के ओपनर पृथ्वी ने राजकोट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर की शुरुआत की है। पहली ही मैच में उन्होंने 134 रन की शानदार पारी खेली।
पृथ्वी शॉ ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से अपने करियर का आगाज किया। पृथ्वी ने 56 गेंद पर अर्धशतक बनाया और डेब्यू में पचास पूरा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। 99 गेंद पर शतक पूरा कर उन्होंने डेब्यू मैच पर शतक लगाने वाले 15वें भारतीय बनने का गौरव हासिल किया।
सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। मास्टर ने ट्विटर पर पृथ्वी को शुभकामनाएं दी और लिखा, ”आपकी पहली ही पारी में ऐसी आक्रमक बल्लेबाजी देखकर काफी अच्छा लगा। ऐसे ही निडर होकर बल्लेबाजी करते रहना।”
माइकल वॉन ने पृथ्वी की पारी देखने के बाद लिखा, 18 साल के पृथ्वी ने टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया। ऐसा लगता है भारत में एक और सुपर स्टार का उदय हो गया है।
मोहम्मद कैफ ने लिखा, लंबी रेस का घोड़ा है।
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, पृथ्वी डेब्यू टेस्ट में बहुत शानदार शतक बनाया।
हरभजन सिंह ने लिखा, 18 साल की उम्र में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू और शतक बना डाला। बहुत अच्छा पृथ्वी शॉ