×

IPL 2024 : साईं सुदर्शन ने आरसीबी के खिलाफ खेली जबरदस्त पारी , इस सीजन ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने बड़ा कारनामा किया है. साईं इस आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Published: Apr 28, 2024, 06:18 PM (IST)
Edited: Apr 28, 2024, 06:21 PM (IST)

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टॉस जीत के आरसीबी के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी धीमी शुरुआत की थी. इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने बड़ा कारनामा किया है. साईं इस आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. साईं सुदर्शन ने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 20 ओवरों में 200 रन के आकड़े तक पहुंचने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

साईं ने किया बड़ा कारनामा

साईं सुदर्शन इस सीजन बल्ले के साथ काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है. इसी के साथ वो इस आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए है. साईं ने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदो पर 8 चौके और 4 छक्के के मदद से 84 रनों की कमाल की पारी खेली . इस पारी के साथ ही साईं के इस सीजन 400 रन पूरे हो गए है.

विराट कोहली ने इससे पहले इस आईपीएल सीजन में 400 रन पूरे किए थे अब इस लिस्ट में साईं सुदर्शन का नाम भी दर्ज हो गया है. इसी के साथ ही ये साईं के करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी है . साईं ने 2023 के आईपीएल सीजन में चेन्नई के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी.

TRENDING NOW

कैसा रहा है अबतक का सीजन

साईं सुदर्शन के लिए अभी तक सीजन काफी अच्छा गुजर रहा है. इस सीजन अबतक साईं के बल्ले से 10 मैचों 418 रन निकले है. साईं सुदर्शन ने इस सीजन दो अर्धशतकीय पारी खेली है और वो हर मैच में टीम के लिए रन बना रहे हैं. साईं सुदर्शन ने पहली बार अपने आईपीएल करियर में 400 रनों का आकड़ा एक सीजन में पूरा किया है. इस से पहले 2023 में साईं के बल्ले से 8 मैचों में 362 रन निकले थे. साईं ने आईपीएल में 23 मैच खेले है और उनके नाम इस दौरान 925 रन है वो जल्द ही आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे.