×

Shoaib Malik Marriage News: शोएब मलिक ने की सना जावेद से शादी, सानिया ने दो दिन पहले ही किया था दर्द का इजहार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली है. इसके साथ ही सानिया मिर्जा का दो दिन पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 20, 2024, 02:38 PM (IST)
Edited: Jan 20, 2024, 02:44 PM (IST)

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर (Shoaib Malik Marriage) ली है. और साथ ही वह बात सामने आ गई जिसका डर था. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के रिश्ते को लेकर अटकलें काफी समय से चल रही (Shoaib Malik Sania Mirza Divorce) थीं. लेकिन दोनों की ओर से कभी सार्वजनिक रूप से इस पर कोई बात नहीं की गई. पर शनिवार, 20 जनवरी 2024, को मलिक ने इंस्टाग्राम पर सना के साथ तस्वीर पोस्ट कर शादी का ऐलान किया. सना ने भी अपने बायो में अपना नाम सना शोएब मलिक (Sana Shoaib Malik) कर दिया है.

Sania Mirza ने दो दिन पहले किया था पोस्ट

शोएब ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है- ‘अलहमदुल्लिाह. ‘और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है.” मलिक के इस ऐलान से दुनिया को काफी हैरानी हुई है. लेकिन सानिया को इस बात की खबर पहले से थी. उनके सोशल मीडिया पोस्ट भी कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा करते थे सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सानिया ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की थी जिससे इस बात को और हवा मिली थी कि रिश्ता अब न सुधरने वाले मुकाम तक पहुंच चुका है.

सानिया ने सोशल मीडिया पर एक मेसेज लिखा था जिससे तलाक की खबरों को मजबूती मिली थी. हालांकि आधिकारिक रूप से दोनों में से किसी ने भी तलाक के बारे में कोई बात नहीं की है.

सानिया ने लिखा था- शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें.

मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें.

कर्ज में रहना मुश्किल है. वित्तीय अनुशासन मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें.

बात करना मुश्किल है. बात नहीं करना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें.

जिंदगी कभी आसान नहीं है. यह हमेशा मुश्किल रहेगी. लेकिन हम अपना मुश्किल चुन सकते हैं. समझदारी से चुनें.

Shoaib Malik Marriage- ‘दिल को दर्द देने वाली चीजों को जाने दें…’

इससे पहले जनवरी की 8 तारीख को भी सानिया ने ऐसा ही मेसेज पोस्ट किया था. इससे भी टूटे हुए रिश्ते की भनक लगती है. सानिया ने लिखा था कि अगर कोई चीज आपके दिल के सुकून को परेशान करे, तो उसे जाने दें. इतना ही नहीं सानिया ने अपने इंस्टाग्राम से शोएब मलिक के साथ अपनी ज्यादातर तस्वीरें भी हटा दी हैं. शोएब और सानिया का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान है. इजहान का जन्म 2018 में हुआ था.

जानिए कौन हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की वाइफ सना जावेद?

सानिया और शोएब के रिश्ते में आई दूरी की चर्चा काफी समय से चल रहीं थीं. इसके बाद पाकिस्तान के टीवी शो ‘द मलिक मिर्जा शो’ में दोनों साथ नजर आए. इतना ही नहीं मलिक ने यह भी कहा था कि वह ईद पर सानिया को मिस कर रहे हैं.

हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट शो के दौरान मलिक ने अपनी सबसे कीमती चीजों में बेटे के अलावा भी कुछ चीजों का नाम लिया था लेकिन सानिया का जिक्र उन्होंने नहीं किया था.

TRENDING NOW

साल 2023 में मलिक ने अपने ट्विटर बायो से एक सुपरवुमन @mirzasaniar लिखा हटा लिया था. इससे भी काफी बातें उड़ीं. साल 2010 में सानिया और शोएब की शादी हुई थी. इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. सानिया से शादी करने से पहले भी शोएब शादीशुदा थे. उन्होंने तलाक लेकर दूसरी शादी की थी.