आर्यन से अनाया तक - संजय बांगड़ के बेटे ने करवाई हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन सर्जरी, VIDEO
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन, जो भी क्रिकेट भई खेलते हैं, ने अपने एक ताजा ऐलान से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. बांगड़ के बेटे ने हाल ही में हार्मोनल रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है. और अब खुद को ट्रांसपर्सन कहलवाना चाहते हैं. सर्जरी के 10 महीने बाद वह आर्यन…
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन, जो भी क्रिकेट भई खेलते हैं, ने अपने एक ताजा ऐलान से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. बांगड़ के बेटे ने हाल ही में हार्मोनल रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है. और अब खुद को ट्रांसपर्सन कहलवाना चाहते हैं. सर्जरी के 10 महीने बाद वह आर्यन से अनाया बन गए हैं. और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने इस ट्रांसफर्मेशन की रील भी साझा की है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘प्रफेशनल क्रिकेट खेलने का मेरा सपने को पूरा करने का मेरा सफर त्याग, खुशी और समर्पण से भरा है. सुबह जल्दी मैदान पर पहुंचने से लेकर दूसरों के संदेह और जजमेंट से लेकर हर कदम पर मजबूती की जरूरत थी. लेकिन खेल इतर, मेरा एक और सफर था. खुद को पहचानने के सफर में भी मैंने कई चुनौतियों का सामना किया. खुद के असली रूप को पहचानने के लिए मुझे कड़े फैसले लेने पड़े. फिट इन होने के आराम को छोड़ते हुए मैं क्या हूं इसके लिए खड़े होने का सफर आसान नहीं था.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज, मैं उस खेल का हिस्सा होकर खुश हूं जिसे मैं किसी भी स्तर और श्रेणी पर में प्यार करता हूं. सिर्फ एक एथलीट होने के नाते नहीं बल्कि अपने सच्चे रूप के नाते भी. यह सफर आसान नहीं रहा है. लेकिन अपने असली रूप को पहचानना मेरी सबसे बड़ी जीत है.’
अनाया फिलहाल मैनचेस्टर में रहती हैं और वहां किसी क्लब के लिए क्रिकेट खेलती हैं. हालांकि वह किस क्लब से खेलती हैं यह नहीं पता, लेकिन उनकी एक इंस्टाग्राम रील से पता चलता है कि उन्होंने किसी मैच में 145 रन भी बनाए थे.
इससे पहले अनाया ने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले पर नाराजगी जताई थी जिसमें ट्रांसजेंडर महिला के महिला क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी थी.