राहुल को गेंदबाज से नहीं खतरा नहीं लेकिन… संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के नए 'फिनिशर' की दिल खोलकर की तारीफ
KL Rahul की संजय मांजरेकर ने दिल खोलकर तारीफ की है. मांजरेकर ने कहा कि राहुल ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत कमाल की बल्लेबाजी की.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने केएल राहुल की खुलकर तारीफ की है. राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल में जिस संयम और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की उससे मांजरेकर बहुत प्रभावित हैं. मांजरेकर ने राहुल के खेल की प्रशंसा तो की लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पहले राहुल की मनोस्थिति ही उन्हें सफलता प्राप्त करने से रोक रही थी.
भारत ने रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता था. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इसी अंतर से हराया था. राहुल ने सेमीफाइनल में 34 गेंद पर 42* और फाइनल में 33 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में मांजरेकर ने कहा कि राहुल की दोनों पारियां काफी अहम थीं. खासतौर पर तब जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दबाव में बिखर गए थे.
मांजरेकर ने कहा, ‘यह पारी उनके लिए बहुत जरूरी थी क्योंकि वह वर्ल्ड कप फाइनल का बोझ लेकर चल रहे थे जहां वह थोड़ा धीमा खेले थे. उन्होंने एक सामान्य इंटरव्यू में कहा था कि यह बात उन्हें लंबे वक्त तक सताती थी. और फिर ये दो पारियां. मुझे उनकी इन दो पारियों में जो अच्छा लगा कि रनों का पीछा करते हुए उनकी मनोस्थिति बहुत अच्छी थी. वह काफी सहज दिखे.’
मांजरेकर ने आगे कहा, ‘राहुल का एकमात्र शत्रु गेंदबाज नहीं बल्कि उनकी अपनी मनोस्थिति है. वह काफी रिलैक्स नजर आए. वह बस बल्लेबाजी करते रहना चाहते हैं. उनके तरकश में बड़े शॉट हैं और वह उन्हें आराम से खेल सकते हैं. तो, यह सब देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.’
राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चार पारियों में 140 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 97.90 का रहा. उन्होंने नंबर छह पर टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं.