This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलना चाहते थे विराट कोहली, कोच के बयान से मचा बवाल
दिल्ली के हेड कोच के मुताबिक विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं, जैसा मैंने 2018 में किया था.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 12, 2025, 08:59 PM (IST)
Edited: May 12, 2025, 10:09 PM (IST)

Sarandeep singh on Virat Kohli retirement: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट कोहली के इस फैसले से क्रिकेट फैंस हैरान हैं. वहीं कोहली के रिटायरमेंट पर दिल्ली रणजी टीम के हेड कोच सरनदीप सिंह ने बयान से हड़कंप मच गया है.
सरनदीप सिंह ने कहा, उनकी विराट कोहली से बातचीत हुई थी और उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने की बात कही थी. विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद दिल्ली आए थे, जहां उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू मैच भी खेला था. इस दौरान सरनदीप सिंह की विराट कोहली से काफी बातचीत हुई थी.
VIDEO | Here's what ex-India spinner and Delhi coach Sarandeep Singh on Virat Kohli's retirement from Test cricket and his stint during his return to Delhi's Ranji side.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
"Not at all, there was no sign of him retiring from any form of cricket because he is coming to play red-ball… pic.twitter.com/0T5L6WpEcy
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलना चाहते थे विराट कोहली: सरनदीप
सरनदीप सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया. सरनदीप सिंह ने कहा,मैंने कुछ हफ्ते पहले विराट से बात की थी और पूछा था कि क्या वह इंग्लैंड सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. तो विराट ने उनसे कहा था कि मैं इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए 2 मैच खेलूंगा. सरनदीप सिंह के अनुसार कोहली टेस्ट क्रिकेट को फिलहाल छोड़ना ही नहीं चाहते थे.
Watch clearly this interview of Sarandeep Singh Delhi Ranji Coach
— Abhi (@79off201) May 12, 2025
Virat kohli wanted to play England Series pic.twitter.com/9qpZtSqLvu
फैंस ने पूछा- क्या जबरदस्ती संन्यास दिलाया गया
दिल्ली के हेड कोच के मुताबिक विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं, जैसा मैंने 2018 में किया था. सरनदीप सिंह ने ये भी बताया कि विराट ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से नाराज थे. सरनदीप सिंह का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस का सवाल है क्या कोहली को संन्यास लेने पर मजबूर किया गया.
TRENDING NOW
आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी का एक वीडियो साामने आया था, जिसमें कोहली ने कहा था कि घबराओ मत. मैं कोई ऐलान नहीं कर रहा हूं. अभी तक सब कुछ ठीक है. मुझे अभी भी खेल खेलना पसंद है और वह खुशी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.