×

ENG vs IND: एजबेस्टन में जडेजा की बल्लेबाजी के कमाल के पीछे था बड़ा राज, जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा

एजबेस्टन टेस्ट में भारत के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 89 रन की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के लिए उन्होंने खास तैयारी की थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 04, 2025, 10:06 PM (IST)
Edited: Jul 04, 2025, 10:06 PM (IST)

Ravindra Jadeja Batting Secret: रविंद्र जडेजा एडबस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से काफी पहले अतिरिक्त बल्लेबाजी अभ्यास के लिये पहुंच गए थे जिसका फायदा भी उन्हें मिला चूंकि कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया .

जडेजा और गिल ने 203 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से भारत ने दूसरे दिन दो विकेट पर 587 रन बना लिये . इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उन्हें काफी शॉर्ट गेंदें फेंकी लेकिन जडेजा इसके लिये तैयार थे . भारतीय खिलाड़ियों को टीम बस से जाना था लेकिन समझा जाता है कि जडेजा ने मैदान पर जल्दी पहुंचने के लिये विशेष अनुमति ली थी .

उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगा कि बल्लेबाजी का अतिरिक्त अभ्यास करना चाहिये क्योंकि गेंद अभी नयी थी . मुझे लगा कि नयी गेंद को खेल जाऊंगा तो पारी में आगे आसानी होगी . खुशकिस्मती से मैं लंच तक खेल पाया और उसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने शुभमन के साथ अच्छी बल्लेबाजी की.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में जितनी अधिक बल्लेबाजी करेंगे, उतना ही बेहतर होगा . गेंद किसी भी समय स्विंग ले सकती है और ऐसे में दिक्कत आ सकती है .’’यह पूछने पर कि क्या रन बनाने से उन्हें गेंदबाजी में भी मदद मिली, उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप बल्ले से योगदान देते हैं तो बहुत अच्छा लगता है . जब टीम देश से बाहर खेल रही है और टीम को आपकी अधिक जरूरत है तो और भी अच्छा लगता है .’’