लंका प्रीमियर लीग: शादाब खान की तिकड़ी से जीता कोलंबो स्ट्राइकर्स, कैंडी फॉल्कन की हार

पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान ने लंका प्रीमियर लीग में कमाल की हैटट्रिक ली. शादाब ने कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए कैंडी फॉल्कन के खिलाफ लीग के तीसरे मैच में यह तिकड़ी ली. पारी के 14वें ओवर में इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने चौथी गेंद पर वानिंडु हसरंगा का विकेट लिए. कैंडी फॉल्कन…

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 3, 2024 9:56 AM IST

पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान ने लंका प्रीमियर लीग में कमाल की हैटट्रिक ली. शादाब ने कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए कैंडी फॉल्कन के खिलाफ लीग के तीसरे मैच में यह तिकड़ी ली. पारी के 14वें ओवर में इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने चौथी गेंद पर वानिंडु हसरंगा का विकेट लिए.

कैंडी फॉल्कन के कप्तान ने गेंद को मैदान से बाहर हिट करना चाहा लेकिन यह सीधा मोहम्मद वसीम के हाथों में गई. वसीम ने लॉन्ग ऑफ पर एक आसान सा कैच लपका.

Powered By 

अगले गेंद पर शादाब ने आगा सलमान को आउट किया. खान ने एक फ्लाइटेड गेंद फेंकी जिसे आगा सलमान डिफेंड करने में असफल रहे. और गेंद जाकर स्टंप्स पर लगी. कोलंबो स्ट्राइक के इस बॉलर ने ओवर की आखिरी गेंद गुगली फेंकी जिस पर पवन रत्ननायक LBW हो गए. इसी के साथ शादाब खान ने अपनी हैटट्रिक पूरी की.

शादाब खान ने 22 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 51 रन से मैच जीतने में मदद की. उन्होंने बल्ले से 20 रन भी बनाए. इसके लिए उन्हें प्लेयर-ऑफ-द-मैच चुना गया.

सदीरा समरविक्रमा ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया
कैंडी फाल्कन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सदीरा समरविक्रमा सबसे ज्यादा रन बनाए. सात चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेंद पर 48 रन बनाए. कप्तान थिसारा परेरा ने 38 और मोहम्मद वसीम ने 32 रन की पारी खेली. कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 198 रन बनाए.

इसके जवाब में दिनेश चंडीमल ने 38 और आंद्रे फ्लेचर ने 24 रन बनाए. लेकिन जल्द ही पारी पटरी से उतर गई. दिनुथ वेलालागे ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने चार विकेट लिए. इसके बाद पाकिस्तान के शादाब खान ने हैटट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई.