बल्ले से धमाल मचाने वालीं शेफाली ने किया गेंदबाजी में कमाल, हैटट्रिक लेकर किया हैरान

शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी में कई लोगों को वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई देती है. हालांकि वह फिलहाल टीम से बाहर हैं. लेकिन महिला अंडर 23 टूर्नामेंट में उन्होंने हैटट्रिक ली.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 18, 2025 4:25 PM IST

शेफाली वर्मा को उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है. लेकिन हरियाणा की इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी से कमाल कर दिया है. कर्नाटक के खिलाफ वुमन अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के मैच में उन्होंने हैटट्रिक ली है. सोमवार को गुवाहाटी में टूर्नामेंट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में शेफाली ने अपनी फिरकी से यह जादू किया.

शेफाली वर्मा भारतीय टीम से बाहर चल रही हैं लेकिन अपनी पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन से उन्होंने सलोनी पी और सौम्या वर्मा को 44वें ओवर की आखिरी गेंदों पर आउट किया. इसके बाद 46वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने नमिता डिसूजा को बोल्ड कर दिया. और इसी के साथ उन्होंने अपनी हैटट्रिक पूरी की. उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

Powered By 

उनकी गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने छह विकेट से जीत हासिल कर क्वॉर्टर-फाइनल में जगह बनाई. शेफाली वर्मा की टीम दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीसरी बार वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

शेफाली को उनके आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल के लिए जाना जाता है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के चलते शेफाली को टीम से बाहर होना पड़ा था.

इसके बाद से घरेलू क्रिकेट में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और टीम इंडिया में वापसी का पूरा जोर लगा रही हैं. शेफाली WPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर रहीं.