Shaheen Afridi Record: शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, तीनों फॉर्मेट में सैकड़ा लगाने वाले सबसे युवा गेंदबाज

Shaheen Afridi 100 Wickets: पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी ने इतिहास रच दिया है. वह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज भी हैं. गौरतलब है कि भारत का कोई भी गेंदबाज अभी तक तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट नहीं ले पाया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - December 11, 2024 10:52 AM IST

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. किंग्समीड डरबन में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के 9 विकेट पर 189 के जवाब में पाकिस्तानी टीम 178 रन ही बना सकी. इस मैच में बाएं हाथ के पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. इस दौरान अफरीदी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. वह टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल यानी तीनों फॉर्मेट में 100 विकेटे लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए. अफरीदी न सिर्फ पाकिस्तान के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, बल्कि वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 24 साल 248 दिन में यह मुकाम हासिल किया.

न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम यह पिछला रिकॉर्ड था. कीवी पेसर ने 32 साल 319 दिन की उम्र में तीनों फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल किया था. इसके अलावा सिर्फ दो अन्य गेंदबाज, बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम ही इस लिस्ट में शामिल हैं. शाकिब ने 34 साल 319 दिनों की उम्र में ऐसा किया था. और मलिंगा ने 36 साल 9 दिन की उम्र में तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे किए थे.

Powered By 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान शाहीन ने तीसरी ही गेंद पर रासी वेन डर डुसां को बोल्ड किया. डुसां अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए. 14वें ओवर में वापसी आए और ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे डेविड मिलर को आउट किया. अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बाएं हाथ के मिलर को आउट कर अफरीदी ने पाकिस्तान को बड़ी राहत दी. मिलर ने 40 गेंद पर 82 की पारी खेली.

अफरीदी ने मैच के 16वें ओवर में नकाबायोमजी को आउट कर इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे किए. शाहीन टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में अपने ससुर शाहिद अफरीदी से आगे निकल गए हैं. शाहिद के नाम इस फॉर्मेट में 98 विकेट थे. पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हारिस राउफ ने लिए हैं. रउफ ने 78 मैचों में 110 विकेट लिए हैं. वहीं शादाब खान ने 74 मैचों में 107 विकेट लिए हैं. शाहीन के नाम 31 टेस्ट मैचों में 116 और 56 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 112 विकेट हैं.