IPL 2024: शाहरुख खान ने दिया 49 सेकंड का भाषण, '70 मिनट' की आई याद...
शाहरुख खान ने राजस्थान रॉयल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से बात की. शाहरुख ने उन्हें दिल छोटा नहीं करने को कहा.
कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम मंगलवार को एक करीबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हार गई. हार के बाद टीम के सह-मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से बात की. शाहरुख का यह 49 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कुछ लोग शाहरुख की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के 70 मिनट के भाषण से जोड़कर देख रहे हैं.
शाहरुख खान ने वक्त निकाला और वह केकेआर के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. कोलकाता की टीम को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. शाहरुख ने खिलाड़ियों से निराश नहीं होने के लिए कहा. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन का स्कोर बनाया लेकिन यह स्कोर काफी नहीं रहा और राजस्थान रॉयल्स ने मैच की आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया. इसमें जोस बटलर की सेंचुरी का बड़ा योगदान रहा. आईपीएल के इतिहास में यह कामयाबी से हासिल किया गया संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर था. केकेआर अगर इस मैच को जीत जाता को वह अंक तालिक में सबसे ऊपर पहुंच सकता था.
गंभीर का Shahrukh Khan ने बढ़ाया हौसला
ड्रेसिंग में खिलाड़ियों से बात करते हुए शाहरुख खान ने टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर का भी हौसला बढ़ाया. उन्होंने उनसे कहा कि दिल छोटा करने की कोई जरूरत नहीं है. शाहरुख ने अपने खिलाड़ियों से कहा कि वे लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और वह इस हार से जल्द ही उबर जाएंगे.
हम हार के हकदार नहीं थे…
शाहरुख ने कहा, ‘हमारे जीवन में वह भी दिन आते हैं, खास तौर पर स्पोर्ट्स में जहां हम हारने के हकदार नहीं होते. और फिर ऐसे दिन भी होते हैं जहां हम जीत के हकदार नहीं होते. लेकिन ऐसे ही दिन चीजें बदलते हैं. आज हम हार के हकदार नहीं थे. हम सब बहुत अच्छा क्रिकेट खेले. हम सबको खुद पर बहुत-बहुत गर्व होना चाहिए. प्लीज उदास या दुखी न हों. ऐसा ही महसूस करें जैसा हम हमेशा इस ड्रेसिंग रूम में आने पर महसूस करते हैं. और हम खुशी महसूस करते हैं. उस खुशी को कायम रखिए. सबसे अहम चीज हममें मौजूद ऊर्जा है. हम सबमें यहां शानदार ऊर्जा है. निजी रूप से हर कोई अच्छी तरह से साथ है. तो प्लीज ऐसा करना जारी रखें.’
शाहरुख ने गंभीर से कहा, ‘GG (गौतम गंभीर), तुम्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. हम सब वापसी करेंगे. आज के लिए ही ईश्वर की योजना था. जैसा रिंकू ने कहा, हम ईश्वर की बेहतर योजना से जल्द ही वापसी करेंगे. शुक्रिया सभी का. गॉड ब्लेस यू.’