×

शाई होप ने खेली करियर बेस्‍ट पारी, बांग्‍लादेश को 4 विकेट से हराया

शाई होप ने 12 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 144 गेंद पर 146 रन की नाबाद पारी खेली।

Shai Hope © AFP

Shai Hope (File Photo) © AFP

ढाका के शेरे बांग्‍ला स्‍टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में शाई होप 146*(144) की करियर बेस्‍ट पारी की मदद से वेस्‍टइंडीज ने बांग्‍लादेश को चार विकेट से मात दी। बतौर सलामी बल्‍लेबाज खेलने आए होप अंत तक मैदान पर डटे रहे। बेहद रोमांचक मुकाबले में टेलेंडर कीमो पॉल 18(31) के साथ मैच विनिंग 71 रन की साझेदारी बनाकर पॉल ने वेस्‍टइंडीज को जीत दिलाई।

बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 255/7 रन बनाए थे। वेस्‍टइंडीज ने दो गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला अब 14 दिसंबर को सिलहट में खेला जाएगा।

वेस्‍टइंडीज की बल्‍लेबाजी

256 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने महज पांच रन के स्‍कोर पर ही चंद्रपॉल हेमराज 3(6) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। मेहदी हसन की गेंद पर वो एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए। एक छोर पर शाई होप दीवार की तरह बांग्‍लादेश के गेंदबाजों के सामने डटे रहे। दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। होप ने डेरेन ब्रावो 27(43) के साथ 65 रन की साझेदारी बनाई।

चौथे नंबर पर खेलने आए मार्लोन सैमुअल्स 26(45) ने शाई होप के साथ मिलकर 62 रन जोड़े। 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैमुअल्‍स मुस्‍तफिजुर का शिकार बने। 132 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद 185 तक पहुंचते-पहुंचते वेस्‍टइंडीज ने अपने छह विकेट गंवा दिए। जिसके बाद होप ने कीमो पॉल 18(31) के साथ मिलकर मैच विनिंग 71 रनों की साझेदारी बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी

बांग्‍लादश की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 14 रन के स्‍कोर पर ही इमरुल कायस 0(6) के रूप में बांग्‍लादेश ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। जिसके बाद तमीम इकबाल 50(63) ने मुस्‍तफिजुर रहीम 62(80) के साथ मिलकर 111 रन की साझेदारी की। ओशेन थॉमस की गेंद पर मुस्‍तफिजुर के कैच आउट होने के बाद मैदान पर आए शाकिब अल हसन 65(62) ने भी टीम के लिए महत्‍वपूर्ण पारी खेली। किमार रोच ने शाकिब को बोल्‍ड किया। महमूदुल्‍लाह ने 30 रन का योगदान दिया। हालांकि अंत में जल्‍दी विकेट गिरने के कारण बांग्‍लादेश निर्धारित 50 ओवरों में 255 रन ही बना सका।

trending this week