कोच स्टीव रोड्स को भरोसा, शाकिब को खुद को साबित करेंगे
बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच स्टीव रोड्स ने कहा कि शाकिब अल हसन अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देंगे।
आईसीसी विश्व कप से पहले दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर की रैंकिंग हासिल करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। टीम के मुख्य कोच स्टीव रोड्स ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देंगे।
शाकिब हाल ही में आईसीसी की रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंचे है और उन्हें बांग्लादेश का महानतम क्रिकेटर माना जाता है। उन्होंने वनडे में ‘टाइगर्स’ के लिए 5000 से अधिक रन बनाने के साथ 250 विकेट भी चटकाए है।
पढ़ें:- ‘गेंदबाजी में विविधता की वजह से विश्व कप का प्रबल दावेदार है भारत’
शाकिब के फिटनेस पर हालांकि कुछ संशय बरकरार है लेकिन कोच ने कहा कि वह पूरी तरह ठीक है। रोड्स ने आईसीसी की वेबसाइट से कहा, ‘‘शाकिब ठीक है। वह शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है। आयरलैंड में उन्हें थोड़ी समस्या थी लेकिन उन्होंने इससे निजात पा ली है और मैदान में उतरने के लिए तैयार है। वह इस शानदार टूर्नामेंट (विश्व कप) के शुरू होने का इंतजार कर रहे है। मुझे लगता है उन्हें खुद को साबित करना है और शायद वह भी ऐसा ही सोचते है।’’
रोड्स ने कहा कि वह लय में नहीं थे लेकिन अब वापसी कर रहे है।
पढ़ें:- भारत के अभ्यास मैच में हारने से अभी से परेशान होने की जरूरत नहीं: तेंदुलकर
उन्होंने कहा, ‘‘शाकिब को लगता है कि लोग उन्हें कमतर आंक रहे है, लेकिन उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर के रूप में वापसी की है। उन्हें खुद को सबित करना होगा कि हर कोई उन पर यकीन करे।’’
बांग्लादेश की टीम को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दो जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का पहला वार्म अप मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। दूसरे मुकाबले में उसे भारत के साथ 28 मई को खेलना है।