×

भारत के अभ्यास मैच में हारने से अभी से परेशान होने की जरूरत नहीं: तेंदुलकर

भारतीय टीम अपना पहला वार्म अप मैच न्यूजीलैंड से हारी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 27, 2019 8:41 AM IST

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में भारत के न्यूजीलैंड से हारने के बाद परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली एंड कंपनी को इन अभ्यास मैचों का फायदा उठाकर परिस्थितियों को समझना चाहिए।

पहले अभ्यास मैच में भारत शनिवार को लंदन में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार गया। तेंदुलकर ने मुंबई टी20 लीग के लिए राउंड टेबल कांफ्रेंस में रविवार को कहा, ‘‘मैं हर मैच के बाद टीम का आकलन नहीं करूंगा। ये एक टूर्नामेंट है और इस तरह की चीजें होंगी ही। मुख्य टूर्नामेंट अभी शुरू भी नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता हे कि हमें परिस्थितियों को समझना चाहिए, एक या दो मैच इधर-उधर जा सकते हैं। भारत को विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों का फायदा उठाना चाहिए। उन्हें पिच को जानना चाहिए कि उन्हें ऐसी सतह मिल सकती है। मैं अभी से परेशान नहीं होऊंगा।’’

ICC विश्व कप: बेनतीजा रहा वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका अभ्यास मैच

TRENDING NOW

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कभी कभार टीम अलग संयोजन से खेलने की कोशिश करती हैं। सभी टीमें अपने प्लेइंग इलेवन के बारे में सुनिश्चित नहीं होती इसके लिए कई गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आराम दिया जाता है। कोई भी अपने सही प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं करना चाहता। सभी टीमें तैयारी कर रही हैं, इन हालात में अलग संयोजन उतार रहीं है कि कौन सा उनके लिए कारगर रहेगा।’’