IPL में नहीं मिला था खरीदार, अब लखनऊ की टीम से जुड़ा मुंबई का सुपरस्टार शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायटंस के साथ जुड़ जाएंगे. वह चोटिल पेसर मोहसिन खान की जगह लेंगे. बाएं हाथ का यह पेसर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम के साथ नहीं जुड़ पाएगा.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 21, 2025 2:12 PM IST

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जुड़ने वाले हैं. आईपीएल के मेगा-ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को कोई खरीदार नहीं मिला था. लेकिन वह लखनऊ सुपर जायंट्स में मोहसिन खान की जगह लेने वाले हैं. शुक्रवार को ऐसी खबरें आईं कि यह हरफनमौला खिलाड़ी जल्द ही आईपीएल से जुड़ने वाले हैं.

मुंबई के इस खिलाड़ी को पिछले साल सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर जुड़ने वाले हैं.

Powered By 

ठाकुर टीम कैंप से जुड़ चुके हैं. वह नेट बॉलर के तौर पर टीम के साथ हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर टीम की तस्वीर में शार्दुल भी नजर आ रहे थे.

Full Schedule of Lucknow Super Giants IPL 2025

बनाम तारीख समय Home/Away
दिल्ली कैपिटल्स 24 मार्च 07:30 बजे Away
सनराइजर्स हैदराबाद 27 मार्च 07:30 बजे Away
पंजाब किंग्स 01 अप्रैल 07:30 बजे Home
मुंबई इंडियंस 04 अप्रैल 07:30 बजे Home
कोलकाता नाइट राइडर्स 06 अप्रैल 03:30 बजे Away
गुजरात टाइटंस 12 अप्रैल 03:30 बजे Home
चेन्नई सुपर किंग्स 14 अप्रैल 07:30 बजे Home
राजस्थान रॉयल्स 19 अप्रैल 07:30 बजे Away
दिल्ली कैपिटल्स 22 अप्रैल 07:30 बजे Home
मुंबई इंडियंस 27 अप्रैल 03:30 बजे Away
पंजाब किंग्स 04 मई 07:30 बजे Away
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 09 मई 07:30 बजे Home
गुजरात टाइटंस 14 मई 07:30 बजे Away
सनराइजर्स हैदराबाद 18 मई 07:30 बजे Home

आईपीएल में शार्दुल ने साल 2015 में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी 95 मैचों में 94 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 9.23 का रहा है. वह साल 2018 और 2021 में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे.

जहां तक मोहसिन खान की बात है तो बाएं हाथ का यह पेसर कई महीनों से चोट के चलते टीम से बाहर है. ट्रेनिंग के दौरान उनकी पिंडली में चोट लगने से बात और बिगड़ गई.

लखनऊ की टीम कई परेशानियों से जूझ रही है. उसके पेसर आकाश दीप, आवेश खान और मयंक यादव अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं.

लखनऊ सुपर जायंटस की टीम

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।