Shikhar Dhawan Injury: शिखर धवन की चोट पर संजय बांगड़ ने दिया बड़ा अपडेट, पंजाब किंग्स के लिए नहीं अच्छी खबर
शिखर धवन के कंधे में चोट है और इस वजह से वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. संजय बांगड़ ने धवन की चोट को लेकर जो अपडेट दी है वह पंजाब किंग्स के लिए परेशानी का सबब है.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. यह खबर पंजाब फ्रैंचाइजी के लिए परेशान करने वाली है. बांगड़ ने बताया है कि पंजाब का यह कप्तान कम से कम 7 से 10 दिन के लिए टूर्नमेंट से बाहर हो गया है. धवन अभी तक पंजाब किंग्स के लिए इस आईपीएल (IPL 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हुए अहम मुकाबले में धवन नहीं खेले थे. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था.
इस सीजन में पंजाब किंग्स की चौथी हार है. बांगड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस समय धवन के कंधे में चोट है और कुछ समय तक वह मैदान से दूर रहेंगे. पंजाब किंग्स के कोच ने यह भी बताया कि शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार की एक बड़ी वजह धवन की गैर-मौजूदगी भी रही.
बांगड़ ने कहा, ‘बदकिस्मती से वह धवन नहीं खेल पाए क्योंकि उनके कंधे में चोट है. तो, वह कम-से-कम सात से 10 दिन तक नहीं खेल पाएंगे. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि एक अनुभवी ओपनर और वह भी शिखर जैसा खिलाड़ी जिसके पास इस तरह के विकेट पर खेलने का इतना अनुभव है, यह वाकई काफी अहम हो जाता है.’
तो चोट के चलते कौन से मैच नहीं खेल पाएंगे धवन?
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार के बाद बांगड़ ने कहा कि शिखर 18 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ होने वाले मैच में तो बिलकुल नहीं खेल पाएंगे. 21 अप्रैल को मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ होने वाले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध है.
पंजाब किंग्स यह कप्तान 26 अप्रैल को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. धवन की गैर-मौजूदगी में सैम करन ही कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. बांगड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि उन्हें ही उपकप्तान बनाया गया है न कि जितेश शर्मा को.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा मुकाबला?
शिखर धवन की गैर-मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए अथर्व ताइडे ने पारी की शुरुआत की. धवन की जगह टीम में शामिल किए गए ताइडे कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. आशुतोष शर्मा की पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 147 रन बनाए.
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी बहुत मुश्किल से इस लक्ष्य तक पहुंच पाया. आखिरी ओवर में तीन विकेट बाकी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की टीम 8वें स्थान पर है. उसने 6 में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं.