गर्लफ्रेंड को होटल में स्मगल करके लाते थे शिखर धवन, रूम-पार्टनर रोहित कहते थे...

शिखर धवन ने खुलासा किया है कि जब वह भारत ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे तब अपनी गर्लफ्रेंड को होटल के कमरे में चुपके से लेकर आते थे. तब रोहित शर्मा उनके रूम-पार्टनर थे.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 27, 2025 1:16 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों की एक रोचक कहानी साझा की है. यह बात साल 2006 की है जब धवन इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे. अपनी आत्मकथा में धवन ने बताया है कि कैसे वह अपनी गर्लफ्रेंड को होटल रूम में लेकर पहुंचे थे. उस समय रोहित शर्मा उनके रूममेट थे. और कैसे उनकी गर्लफ्रेंड और उनके रिश्ते के बारे सभी को पता चल गया था.

इस दौरे पर धवन एक महिला से मिले थे और जल्द ही उनकी और उस महिला की अच्छी दोस्ती हो गई. धवन को लगने लगा कि वह उनकी पार्टनर बनेंगी.

Powered By 

अपनी किताब में धवन ने लिखा, ‘वह बहुत खूबसूरत थीं. और अचानक मैं एक बार फिर प्यार में था. मैंने खुद से कहा, ‘यह मेरे लिए सही है. मैं इससे शादी करूंगा.”

धवन के लिए दौरा अच्छा शुरू हुआ. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन उन्होंने माना कि जैसे-जैसे वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगे उनका ध्यान भटकने लगा. धवन ने उस लड़की को एलन नाम से संबोधित किया. हालांकि यह उसका असली नाम नहीं था.

धवन ने कहा, ‘मैंने प्रैक्टिस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई. मेरे लिए दौरा अच्छा चल रहा था. मैं एलन (असली नाम नहीं) से मिलने गया और जल्द ही उसे अपने होटल रूम में स्मगल करके लाने लगा. वह कमरा मैं रोहित शर्मा के साथ साझा कर रहा था. रोहित बार-बार कहता रहता था- ‘क्या तुम मुझे सोने दोगे?”

जल्द ही इस रिश्ते के बारे में दल में सभी को पता चल गया चूंकि एक सीनियर राष्ट्रीय सिलेक्टर ने हमें साथ देख लिया था.

धवन ने लिखा, ‘एक शाम को मैं एलन के साथ डिनर पर जा रहा था. उसकी मौजूदगी की खबर टीम के बीच जंगल की आग की तरह फैल गई. एक सीनियर सिलेक्टर जो हमारे साथ दौरे पर थे, ने हम दोनों को हाथों में हाथ डाल डाले घूम रहे थे. मेरे जेहन में यह ख्याल ही नहीं आया कि मुझे उसका हाथ छोड़ देना चाहिए क्योंकि मेरी नजर में हम कोई कोई अपराध नहीं कर रहे थे. इस बात की बहुत संभावना थी कि अगर मैं उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करता तो मैं सीनियर टीम में पहुंच जाता लेकिन मेरे प्रदर्शन में गिरावट आती गई.’

उस दौरे में खराब खेल के बाद भी धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी अच्छा रहा. उन्होंने अपने करियर में 34 टेस्ट और 167 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. इसके साथ ही उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले.

धवन ने वनडे में 6793 रन बनाए. जिसमें 17 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी शामिल थीं. वहीं टेस्ट मैच में उन्होंने 2315 रन बनाए. जिसनें सात सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी शामिल थीं.