सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक का पहला इंटरव्यू, सुनकर आप रह जाएंगे हैरान

सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद शोएब मलिक का पहला इंटरव्यू सामने आया है. एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में मलिक अपने दिल की सुनने की बात कर रहे हैं. मलिक ने हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की थी.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 31, 2024 11:20 AM IST

शोएब मलिक (Shoaib Malik) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. या कहें विवादों में हैं. मलिक ने हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) से शादी की. मलिक की यह तीसरी शादी है. पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान की शादी के बाद खुलासा हुआ कि वह और भारतीय टेनिस स्टार और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अब अलग हो चुके हैं. सानिया ने शोएब से खुला (इस्लाम में महिला को तलाक लेने का अधिकार) लिया था. शोएब और सानिया की शादी 2010 में हुई थी. इस पूरे प्रकरण के बाद शोएब को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब इस मामले पर पहली बार शोएब की प्रतिक्रिया (Shoaib Malik interview) सामने आई है.

इंटरनेट पर शोएब और सानिया के रिश्तों में तल्खी की खबरें काफी समय से चल रही थीं. हालांकि इसके बावजूद दोनों ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा था. अब उन्होंने पहली बार इस पर कुछ कहा है.

Powered By 

Shoaib Malik ने शैडो प्रॉडक्शन पॉडकास्ट पर Interview में कहा, ‘वो करना चाहिए जो आपका दिल बोले. यह नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे. ये बिलकुल नहीं सोचना चाहिए. मैं कसम खाकर कहता हूं. भले ही यह आपकी सीख बने. लेकिन यह नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे. आप अपनी चीजें करो चाहे 10 साल लग जाएं, 20 साल लग जाएं.’

उन्होंने आगे कहा, ’20 साल के बाद भी समझ आए ना तो करो. अब हजार किस्म की चीजें हैं जो आप सोच भी नहीं रहे होते, लेकिन वो आपके बारे में सोचेंगे.’

शोएब और सानिया की शादी साल 2010 में हुई थी. इस रिश्ते के टूटने से कई लोग हैरान रह गए थे. हालांकि ऐसी भी खबरें आईं जिनमें कहा गया कि सना और शोएब का रिश्ता करीब तीन साल से चल रहा था. सना की पहली शादी उमैर जसवाल से हुई थी. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक टीवी शो पर हुई थी.