×

'रन चेज कर मैच को जिताने की कला मैंने विराट कोहली से सीखी है'

भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 26, 2020, 06:52 PM (IST)
Edited: Jan 26, 2020, 06:52 PM (IST)

सफेद गेंद के क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने में विराट कोहली का कोई सानी नहीं और भारत के चौथे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आगामी दिनों में उनकी इस काबिलियत का लगातार अनुकरण करना चाहते हैं।

जहां तक लक्ष्य का पीछा करने की बात है तो पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अर्धशतक और फिर 33 गेंद में 44 रन बनाने वाले अय्यर भारतीय कप्तान के अलावा भारतीय टीम में व्यावहारिक विकल्प बनते जा रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है।

पढ़ें:- गणतंत्र दिवस पर विराट एंड कंपनी ने दिया जीत का तोहफा, 7 विकेट से जीता भारत

अय्यर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको एक अंदाजा मिल जाता है कि आपको कितने रनों का पीछा करना है और किस रन गति से उन्हें हासिल करना है। विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिये जाते हैं तो वह जिस तरीके से अपनी पारी की योजना बनाते हैं, वह बिलकुल परफेक्ट उदाहरण हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे काफी कुछ सीखा है, वह जिस तरह से खेलते हैं और मैच को फिनिश करने की कोशिश करते हैं। उनका यह पहलू सर्वश्रेष्ठ है।’’

पढ़ें:- VIDEO: मार्टिन गप्टिल ने मैच के बाद ऑन कैमरा युजवेंद्र चहल को दी गाली

वह मुंबई के अपने सीनियर साथी रोहित शर्मा से भी काफी कुछ सीख लेते हैं जो किसी भी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते है। ‘‘मैं रोहित शर्मा से भी सीख लेता हूं, जब भी उन्हें मौका दिया जाता है, वह इसका अच्छा इस्तेमाल करते हैं। टीम के ये सभी बेहतरीन खिालड़ी हम जैसे युवाओं के लिये सचमुच काफी अच्छा उदाहरण पेश करते हैं। ’’

अय्यर ने कहा, ‘‘उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है और मैं जब भी मौका मिलता है ऐसा करने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि मुझे नाबाद रहना पड़ेगा और इससे मुझे क्रीज पर गेंदबाज से निपटने में मदद मिलती है और जब समय आता है तो मैं उन पर हावी हो जाता हूं। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हो तो आप इसी तरह अपनी पारी आगे बढ़ाते हो।’’

TRENDING NOW