हमने इस विकेट पर 20 अतिरिक्त रन दे दिए: श्रेयस अय्यर

घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला पर मुंबई के खिलाफ हारकर निराश हैं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 19, 2019 11:18 AM IST

घरेलू मैदान पर तीसरा मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी नाराज है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जो इस सीजन मुंबई के खिलाफ दिल्ली की दूसरी हार है। जहां इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी टीमों ने अपने घरेलू मैदान को अभेद किला बनाया हुआ है, वहीं दिल्ली टीम के लिए फिरोज शाह कोटला की पिच सिरदर्द बन गई है।

मैच के बाद कप्तान ने कहा, “हमारे लिए घरेलू मैच जीतना जरूरी है, खासकर कि इस विकेट पर। हम टॉस हारे और फिर तीनों विभागों में पूरी तरह फेल रहे। उन्हें श्रेय मिलना चाहिए। हमने नेट पर अभ्यास किया था, विकेट धीमा था। जब आप यहां आते हैं तो ये एकदम अलग होता है। हम रनों का पीछा कर लेते, हमारे दिमाग में यही बात थी। हम अपने लगभग सभी मैचों में चेज कर रहे हैं।”

Powered By 

ये भी पढ़ें: पता था अगर 140-150 रन बना लिए तो गेंदबाज मैच बचा लेंगे: रोहित शर्मा

कप्तान ने आगे कहा, “हमने इस विकेट पर 20 अतिरिक्त रन दे दिए। हमारी डेथ ओवर गेंदबाजी में भी कई समस्याएं हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। गेंद रुककर आ रही थी। नए बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल था। आखिरी के तीन ओवर मैच बदलने वाले थे।”