This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, भारत के दो खिलाड़ी शामिल
भारत के दो खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 07, 2023, 04:47 PM (IST)
Edited: Feb 07, 2023, 04:50 PM (IST)

आईसीसी ने जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हैं. भारत के ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस लिस्ट में जगह दी गई है. इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे को शामिल किया गया है. वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया की दो और इंग्लैंड की एक खिलाड़ी को नॉमिनेट किया गया है.
?? ?? ??
Three incredible performers have made the shortlist for ICC Men’s Player of the Month for January 2023 ?
— ICC (@ICC) February 7, 2023
जनवरी महीने में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने अपने बल्ले से धमाल मचाया था. गिल ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले और दूसरे मैच में फ्लॉप होने के बाद तीसरे मैच में 46 रन का योगदान दिया था, वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने पहले मैच में 70 रन, दूसरे मैच में 21 रन और तीसरे मैच में 116 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और 149 गेंद में 208 रन बनाए. वह वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय और सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने दूसरे वनडे में 40 और तीसरे वनडे में 112 रन बनाए और तीन मैचों की सीरीज में 360 रन बनाकर बाबर आजम की बराबरी की.
वहीं मोहम्मद सिराज की बात करें तो सिराज पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नौ विकेट लिए, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में अपने घर पर पहले वनडे मैच में उन्होंने चार विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे की बात करें तो किवी बल्लेबाज ने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक के साथ साल की शुरुआत की. न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कोनवे ने 100 गेंद में 138 रन की पारी खेली.
?? An up-and-coming star
??????? U19 Women’s #T20WorldCup captain
?? An in-form openerPresenting the nominees for ICC Women’s Player of the Month for January 2023 ?
— ICC (@ICC) February 7, 2023
TRENDING NOW