यह जोड़ी हिट है... पूर्व सिलेक्टर ने भी लगाई मुहर, कहा- श्रीलंका में भी बजाएंगे डंका
नई दिल्ली: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों में पारी की शुरुआत की. और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी यही सलामी जोड़ी होनी चाहिए. भारत को…
नई दिल्ली: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों में पारी की शुरुआत की. और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी यही सलामी जोड़ी होनी चाहिए. भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने हैं.
टीम इंडिया के सिलेक्टर रहे करीम ने आगे कहा, ‘यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपका टी20 इंटरनैशनल में कप्तान कौन है. गौतम गंभीर मख्य कोच हैं. तो कप्तान और मुख्य कोच की क्या सोच है. और कैसे वे टीम को आगे ले जाना चाहते हैं. उन्हें उस हिसाब से टीम चुननी होगी. रुतुराज गायकवाड़ भी हैं. तो टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी के लिए कई दावेदार हैं.’
जायसवाल ने अभिषेक की जगह ली
आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया. हालांकि अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और 46 गेंद पर शतक जड़ दिया. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए.
सेंचुरी के बाद अगले मैच में वह नंबर तीन पर खेले. यशस्वी जायसवाल की टीम में एंट्री हो गई. और उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया. यह दांव हालांकि ज्यादा सफल नहीं हुआ. अपनी अगली दोनों पारियों में वह 10 और 14 रन ही बना सके. वहीं जायसवाल ने 36 और नाबाद 93 रन की पारी खेली.