ENG vs IND: लॉर्ड्स में नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला, फिर भी तोड़ा राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

लंदन: शुभमन गिल ने लॉर्ड्स पर बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. पहले दो टेस्ट मैचों में खूब रन बटोरने वाले गिल के लिए लॉर्डस का मैदान उतना लकी नहीं रहा. उन्होंने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने राहुल द्रविड़ का 23 साल…

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 14, 2025 8:37 AM IST

लंदन: शुभमन गिल ने लॉर्ड्स पर बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. पहले दो टेस्ट मैचों में खूब रन बटोरने वाले गिल के लिए लॉर्डस का मैदान उतना लकी नहीं रहा. उन्होंने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गिल के नाम अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कुल 607 रन हो गए हैं. और वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. द्रविड़ ने 2002 की सीरीज में 602 रन बनाए थे.

पहली पारी में 16 रन बनाने के बाद गिल ने विराट कोहली (593) को पीछे छोड़ दिया था. इसके साथ ही गिल किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. 10वां मौका है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने किसी टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाए हों. विराट कोहली ने ऐसा तीन बार किया है. और राहुल द्रविड़ व सुनील गावस्कर ने दो-दो बार ऐसा किया है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और दिलीप सरदेसाई ने एक-एक बार ऐसा किया है.

Powered By 

गिल ने इस सीरीज में इससे पहले 147, 16, 269 और 161 रन की पारियां खेली थी. उन्होंने बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था. हालांकि लॉर्ड्स में वह अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी नहीं रख पाए. और इंग्लैंड के गेंदबाज अपने प्लान को बेहतर ढंग से अमल में लाने में कामयाब रहे.

गिल को राहुल द्रविड़ से आगे निकलने के लिए सिर्फ दो रनों की जरूरत थी. और उन्होंने यह हासिल कर लिया. वह सिर्फ छह रन ही बना पाए. इंग्लैंड के पेसर ब्रायन कार्स ने दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टॉप ऑर्डर को खूब परेशान किया. भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य है. और दिन का खेल समाप्त होने तक उसने चार विकेट पर 58 रन बनाए. भारत को अभी 135 रन और बनाने हैं.

दूसरी पारी में भारतीय टीम को केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा से काफी उम्मीदें होंगी. अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगा.