गिल लेंगे कोहली की जगह, फैब फोर में करेंगे एंट्री, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज की भविष्यवाणी
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे उनके खेल के कई मुरीद बन गए हैं. इसमें से एक इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश भी हैं. उन्होंने गिल को फैब फोर का दावेदार बताया है. गिल ने अभी तक इंग्लैंड में दो मैचों में तीन शतक लगाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी है.
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश ने भारत के नए कप्तान शुभमन गिल की उनके दमखम, कौशल और जज्बे के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने दिखा दिया है कि वह अवसान पर चल रहे ‘फैब फोर’ (पिछले एक दशक में दुनिया के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज) से जिम्मेदारी संभालने में सक्षम है.
गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में 269 और 161 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने लीड्स में सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 147 रन भी बनाए थे.
रामप्रकाश ने ‘द गार्डियन’ में लिखा, ‘हमें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि एक युवा टीम के नए कप्तान के रूप में उदाहरण स्थापित करने के लिए उनकी सहनशक्ति, उनके कौशल और उनके जज्बे की दाद देनी होगी.’
गिल की बैटिंग पर नहीं पड़ा कप्तानी का असर
उन्होंने कहा, ‘कप्तानी किसी खिलाड़ी की फॉर्म पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसने उन्हें एकाग्र किया है और पिछले तीन सप्ताह में उन्होंने अपनी तीन सर्वश्रेष्ठ पारियां खेली.’
रामप्रकाश ने कहा, ‘हम उस दौर के अंतिम पड़ाव पर हैं, जिसमें तथाकथित फैब फोर – विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन – का दबदबा रहा है और ऐसे खिलाड़ियों की तलाश जारी है, जो उनकी जगह ले सकें.’
तीनों फॉर्मेट खेलते हैं, तकनीक कमाल की
यह 25 वर्षीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर के बाद एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए.
गिल इंग्लैंड में टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान भी बने. भारत ने उनके शानदार प्रदर्शन से दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. भारत लीड्स में पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से हार गया था. तीसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.