IND vs ENG: शुभमन गिल ने लगाई धाकड़ सेंचुरी, पापा ने दिल खोलकर लुटाया प्यार
शुभमन गिल के लिए इस सीरीज का आगाज अच्छा नहीं हुआ था. लेकिन इसके बाद इस युवा स्टाइलिश बल्लेबाज ने लय पकड़ी. धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी गिल काफी अच्छी लय में हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी पूरी कर ली है….
शुभमन गिल के लिए इस सीरीज का आगाज अच्छा नहीं हुआ था. लेकिन इसके बाद इस युवा स्टाइलिश बल्लेबाज ने लय पकड़ी. धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी गिल काफी अच्छी लय में हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी पूरी कर ली है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के इस मैच के दूसरे दिन उन्होंने कई खूबसूरत शॉट लगाए. गिल ने उछलती गेंदों पर बाउंस के ऊपर आकर शॉट खेले और साथ ही स्पिनर्स पर कदमों का सही इस्तेमाल करते हुए उन्हें बाउंड्री पार भेजा. गिल की इस पारी पर उनके पिता लखविंदर सिंह गिल बहुत खुश नजर आए. वह चौकों पर तालियां बजाकर अपने बेटे की हौसलाअफजाई की. गिल ने लंच से पहले आखिरी ओवर में शोएब बशीर की गेंद पर चौका लगाकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया.
गिल ने 64 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इस पारी को देखकर उनके पिता लखविंदर सिंह गिल भी काफी खुश नजर आए. स्टेडियम के वीआईपीए स्टैंड में बैठे लखविंदर ने तालियां बजाकर अपने बेटे के शॉट्स की तारीफ की. सेंचुरी पूरी होने पर उन्होंने खड़े होकर अपने बेटे के लिए तालियां बजाईं. गिल ने भी हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार किया.
शुभमन गिल पहले दिन यशस्यी जायसवाल के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे. उस समय भारत का स्कोर 20.4 ओवर में 101 रन था. गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की लय बनाए रखी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने शोएब बशीर, टॉम हार्टली जैसे युवा स्पिनर्स के साथ-साथ जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों पर भी खूब खुलकर बल्लेबाजी की. तेज रफ्तार वाले मार्क वुड भी उन्हें परेशान नहीं कर सके.
गिल ने पहले टॉम हार्टली की गेंद पर एक रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी. अपनी हाफ सेंचुरी उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले थे. और इसके बाद उन्होंने अपने शतक के लिए कुल गेंद खेलीं. गिल के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक था. इस शतक के लिए उन्होंने 137 गेंद खेलीं और 10 चौके व पांच छक्के लगाए.
गिल इस सीरीज में 400 रन पूरे कर चुके हैं. वह इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल के नाम सीरीज में सबसे ज्यादा 712 रन हैं. वहीं जैक क्राउली ने 407 रन बनाए हैं.