शुभमन गिल कप्तान बनने के बाद... विक्रम सोलंकी का गुजरात टाइटंस के कप्तान पर चौंकाने वाला खुलासा
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का कहना है कि कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल दबाव में नहीं आए हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
मुंबई: गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने सोमवार को कहा कि कुछ खिलाड़ियों पर कप्तानी का भार नकारात्मक असर डालता है लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया है.
गिल पिछले साल टाइटन्स के पूर्णकालिक कप्तान बने थे. उन्होंने इस सीजन में 10 मैचों में 51.66 की औसत और 162 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक के साथ 465 रन बनाए है.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सोलंकी ने वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मीडिया से कहा, ‘जहां तक नेतृत्व का सवाल है वह वास्तव में कप्तानी की भूमिका में ढल गए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो शुभमन जैसा प्रतिभाशाली, असाधारण बल्लेबाज होता है, तो कभी-कभी आपको इस बात की चिंता हो सकती है कि नेतृत्व का कही नकारात्मक असर तो नहीं पड़ेगा.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ है. आप कभी-कभी देखते हैं कि लोग इस तरह की जिम्मेदारी वाली भूमिकाओं में कामयाब होते हैं और शुभमन निश्चित रूप से ऐसे ही रहे हैं.’
आईपीएल तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद टाइटन्स के लिए गिल को पारी का आगाज करते हुए अपने बाएं हाथ के जोड़ीदार बी साई सुदर्शन का शानदार साथ मिला है.
सुदर्शन ने इस सत्र में 10 मैचों में 50.40 की औसत और 154.12 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतकों के साथ 504 रन बनाए है. सोलंकी ने कहा, ‘आप उनकी कमाल की साझेदारी का श्रेय केवल उनकी कड़ी मेहनत को दे सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘वे खेल के प्रति अपने नजरिए के मामले में एक जैसे हैं. दोनों खिलाड़ियों मैच की तैयारी पारंपरिक तरीके से करते हैं और इस मामले में भी दोनों एक जैसे हैं.’
सोलंकी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे दोनों लाल गेंद वाले क्रिकेट में पारी का आगाज कर चुके हैं. उनके पास शानदार तकनीक है.’