×

IPL 2023: गिल के शतक का फैन हुआ सोशल मीडिया, सहवाग, डिविलियर्स सहित दिग्गज क्रिकेटर्स ने की तारीफ

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 का तीसरा शतक जड़ा है. एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली और जोस बटलर के नाम है. दोनों ने चार-चार शतक लगाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 26, 2023, 09:42 PM (IST)
Edited: May 26, 2023, 10:38 PM (IST)

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 का तीसरा शतक जड़ दिया है. गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शतक जड़ा. गिल के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी गिल के शतक की तारीफ की है.

शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंद में 129 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने सात चौका और 10 छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया था.

शुभमन गिल के शतक की तारीफ करते हुए एबी डिविलियर्स ने लिखा, अद्भुत, मेरे पास शब्द नहीं है. वहीं वीरेंद्र सहवाग, केविन पीटरसन, वसीम जाफर, मयंक अग्रवाल, संजय मांजरेकर भी गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं.

यहां देखें दिग्गज क्रिकेटर्स का रिएक्शन: 

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ, वायरल हो रहे मीम्स: