कभी टीम के मालिक थे, अब जश्न का वीडियो भी हटवा दिया- माल्या की इस हालत पर क्या ही कहेंगे

RCB की जीत का जश्न उसके फैंस ने खूब मनाया. इसमें टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ भी शामिल थे. हालांकि सिद्धार्थ इस बात को लेकर नाराज हैं कि आईपीएल ने कॉपीराइट का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनका यह वीडियो डिलीट करवा दिया.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 10, 2025 1:10 PM IST

नई दिल्ली: जून की तीन तारीख को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीता था. इसके साथ ही फैंस का साल 2008 से चला आ रहा इंतजार समाप्त हो गया था. आरसीबी के चाहने वाले खुशी से झूम उठे थे.

आरसीबी की जीत का जश्न सिर्फ उसके फैंस ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मनाया. आरसीबी की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों में टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी शामिल थे. सिद्धार्थ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था. लेकिन यह वीडियो पोस्ट करना उन्हें भारी पड़ गया.

Powered By 

सिद्धार्थ को यह वीडियो डिलीट करना पड़ा. वजह- कॉपीराइट का उल्लंघन.

एक वीडियो में सिद्धार्थ ने बताया कि कॉपीराइट मसले के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करने के लिए अस्थायी रूप से बैन कर दिया गया था.

सोमवार को उन्होंने अपने हिस्से की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला कि आईपीएल अधिकारियों ने इंस्टाग्राम से वह वीडियो हटाने के लिए कहा था.

इस वीडियो में सिद्धार्थ कहते हैं, ‘कुछ कारणों से इंस्टाग्राम ने उस वीडियो हटाने और मुझे ऐप इस्तेमाल करने से बैन कर दिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह बैन कल हटाया गया. जब मैं इसकी तह में गया तो मुझे पता चला कि वह वीडियो इसलिए हटाया गया था क्योंकि आईपीएल ने इसकी शिकायत की थी. और यह कहा था कि मैंने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है. यह समझना मेरे लिए बिलकुल ही मुश्किल है. यह वीडियो एक मिनट से कम का है और इसमें मैं और मेरी भावनाएं हैं. यह अजीब है क्योंकि इसने मुझे सेलिब्रेट करने और फैंस के साथ बात करने के मौके से वंचित कर दिया. मैं इसे लेकर नाराज हूं और आईपीएल की ओर से यह वाकई बुरी बात है. जिंदगी ऐसी ही है.’

RCB की आईपीएल 2025 में जीत के बाद माल्या ने अपना एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में मिली जीत के बाद खुशी मना रहे थे. इस क्लिप में पीछे टीवी पर प्रसारण चल रहा था. इसे ही कॉपीराइट कॉन्टेंट माना गया.