श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में मैदान पर आया सांप, खिलाड़ियों की अटकीं सांसें

Snake on Cricket Ground: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में अजब घटना देखने को मिली. इस मैच में जब बांग्लादेश की टीम रनों का पीछा कर रही थी तो मैदान पर एक सांप घुस आया. अचानक हुई…

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 3, 2025 8:07 AM IST

Snake on Cricket Ground: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में अजब घटना देखने को मिली. इस मैच में जब बांग्लादेश की टीम रनों का पीछा कर रही थी तो मैदान पर एक सांप घुस आया. अचानक हुई इस घटना की वजह से खेल को रोकना पड़ा. हालांकि श्रीलंका के इस मैदान पर सांप का आना कोई नई बात नहीं है लेकिन हर कोई थोड़ा सकपका जरूर गया. मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इंटरनेट पर लोग इसमें भी मजाक तलाश रहे हैं और इसे नागिन डर्बी का नाम दे रहे हैं.

बांग्लादेश की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था. 2.4 ओवर की गेंदबाजी हुई थी. और तभी कोलंबो के इस मैदान पर एक सांप दिखा. जाहिर सी बात है इससे खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए. इसके साथ ही इंटरनेट पर भी इस घटना को देखने वालों के लिए चर्चा का एक विषय मिल गया.

Powered By 

श्रीलंका में यह पहला मौका नहीं है जब मैदान पर सांप दिखा हो. इस द्वीपीय देश में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. इससे पहले गॉल में खेले टेस्ट मैच के दौरान भी सांप दिखा था.

लंका प्रीमियर लीग के दौरान भी कई बार मैदान पर सांप आए थे. और उन्हें अथॉरिटी ने बड़ी सावधानी से बाहर निकाला था. हालांकि सांप के आने से जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस सांप को भी आसानी से बाहर निकाल दिया गया. अच्छी बात यह थी कि डीप एक्स्ट्रा कवर की उस पोजिशन पर कोई खिलाड़ी फील्डिंग नहीं कर रहा था.

मैच की बात करें तो मेजबान ने यह मैच आसानी से 77 रन से जीत लिया. श्रीलंका की टीम हालांकि 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई. और उसने 49.2 ओवर में 244 रन बनाए. चरित असलंका 123 गेंदों पर शानदार 106 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने 4 और तंजीम हसन साकिब ने तीन विकेट अपने नाम किए.

जवाब में बांग्लादेश की टीम कभी लक्ष्य हासिल करती हुई नहीं दिखी. पूरी टीम 35.5 ओवर में सिर्फ 167 रन पर सिमट गई. ओपनर तनजीद हसन ने 62 और जकर अली ने 51 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से वानिंडु हसरंगा ने चार और कामिंडु मेंडिस ने तीन विकेट लिए.