×

लॉर्ड्स में भारतीय महिला टीम को मिली हार, इंग्लैंड ने सीरीज में की बराबरी

इंग्लैंड के सामने 29 ओवर में 144 रन का लक्ष्य था, लेकिन बारिश से लक्ष्य को संशोधित कर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया, जिसे टीम ने 21 ओवर में ही हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 20, 2025, 06:42 AM (IST)
Edited: Jul 20, 2025, 06:42 AM (IST)

ENGW VS INDW 2nd ODI: लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड की टीम डकवर्थ-लुईस नियम से भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. तीसरा वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा. हाल ही में भारतीय पुरुष टीम को लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

बारिश की वजह से मैच को 29-29 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने लामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की पारी से आठ विकेट पर 143 रन बनाए. शुरुआत में इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रन का लक्ष्य प्राप्त करना था, लेकिन फिर से बारिश होने के कारण लक्ष्य को संशोधित कर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 21 ओवर में हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की ओपनर एमी जोंस (46 रन नाबाद) और टैमी ब्यूमोंट (34) ने 54 रन की ओपनिंग साझेदारी की. कप्तान नट सीवर ब्रंट ने 21 रन बनाए. इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इससे पहले इंग्लैंड ने बादलों की आंख मिचौली के बीच टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया. तेज गेंदबाज एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (तीन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. मंधाना और हरलीन देओल (16) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की, इस साझेदारी को 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन ने तोड़ा, उन्होंने 27 रन पर तीन विकेट लिए.

इस साझेदारी के टूटने के बाद हालांकि विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. मंधाना एक छोर पर डटी रही लेकिन दूसरे छोर से एक्लेस्टोन ने हरलीन के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (सात) को भी चलता किया. जेमिमा रोड्रिग्स (तीन) और रिचा घोष (दो) भी जल्दी पवेलियन लौट गयी। जिससे भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन से पांच विकेट पर 72 रन हो गया. टीम के रनों का शतक पूरा होने से पहले मंधाना को लिन्से स्मिथ (28 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 51 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए.

TRENDING NOW

दीप्ति ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और 34 गेंद में दो चौके जड़ित नाबाद पारी से टीम के स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया, उन्होंने इस दौरान अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की