×

MS Dhoni के भविष्य को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बात करने से अभी तक इनकार किया है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Dec 28, 2019, 05:54 PM (IST)
Edited: Dec 28, 2019, 05:54 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. इस दौरान उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं. धोनी के भविष्य को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि इसके बारे में वह कोच और कप्तान से बात करेंगे.

नहीं चला पृथ्वी और रहाणे का बल्ला, कांबली ने श्रेयस और शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की

गांगुली ने इंडिया टुडे के ‘इंस्पिरेशन’ के ताजा एपिसोड में कहा, ‘उन्होंने कप्तान से बात की है और मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं से भी बात की होगी. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिए यह कोई मंच है.’

उन्होंने दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है.

बकौल गांगुली, ‘यह धोनी का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं. मैंने उनसे बात नहीं की है लेकिन वह चैंपियन हैं. वह भारतीय क्रिकेट का चैंपियन हैं. आपको एमएस धोनी जल्दी नहीं मिलेगा. लेकिन यह उसे तय करना है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं. यह उनका फैसला होगा.’

धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बात करने से अभी तक इनकार किया है. मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के सवाल पर कहा था कि जनवरी 2020 के बाद यह सवाल पूछा जाए.

केएल राहुल ने अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शेयर की तस्वीर, डैडी सुनील शेट्टी ने किया ये कमेंट

हाल ही में भारत के आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने के सवाल पर गांगुली ने कहा कि वह विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को इस पर बात करने के लिए कहेंगे.

भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था जब धोनी की अगुवाई में टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी. गांगुली ने कहा, ‘इस बारे में बात करनी होगी. मैं विराट और रवि से बात करूंगा.’

‘टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेरे पास आइडिया है’

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा,‘भारत जीत सकता है. मेरे पास कुछ सुझाव है लेकिन मैं सार्वजनिक रूप से उस पर बात नहीं करूंगा. भारत को पहले बल्लेबाजी करने पर कई बार दिक्कत आई है जिसमें सुधार करना होगा.’

भारतीय टीम 5 जनवरी, 2020 से श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेेेेेगी.

(इनपुट-भाषा)

TRENDING NOW