दक्षिण अफ्रीकी विश्व कप स्क्वाड का ऐलान, हाशिम अमला को मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने आज फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में विश्व कप के लिए इंग्लैड जाने वाले अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला को इस स्क्वाड में जगह मिली है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे अमला पर भरोसा दिखाते हुए बोर्ड ने उन्हें 2019 विश्व कप खेलने का मौका दिया है।
अमला को विश्व कप स्क्वाड में शामिल किए जाने का मतलब है कि युवा बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स को बाहर बैठना होगा। अपने वनडे डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले हैंड्रिक्स शायद चयनकर्ताओं को भरोसा नहीं जीत पाए।
अमला के अलावा शीर्ष क्रम बल्लेबाजों में कप्तान डु प्लेसिस, एडेन मारक्रम और क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल हैं। मध्य क्रम में जेपी ड्युमिनी, रैसी वान डेर डूसन और डेविड मिलर रहेंगे। मिलर दक्षिण अफ्रीका के दूसरे विकेटकीपर विकल्प भी हैं।
ये भी पढ़ें: कगीसो रबाडा अद्भुत खिलाड़ी है: डेल स्टेन
बता दें कि ड्युमिनी इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उनके अलावा स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर, जिन्हें विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया गया है, अपना आखिरी वनडे विश्व कप खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप स्क्वाड में डेल स्टेन, कगीसो रबाडा, एंडिल फेहलुकवाओ, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस तेज गेंदबाजी के विकल्प होंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए इमरान ताहिर और तबरेज शमसी स्क्वाड में हैं। साथ ही ड्युमिनी भी टीम में पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। टीम में ऑलराउंडर के विकल्प प्रिटोरियस, फेहलुकवाओ और ड्युमिनी होंगे।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट ने विश्व कप स्क्वाड का ऐलान किया
दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी ड्युमिनी, एडेन मारक्रम, मिलर,नगिडी, एनरिच नॉर्टजे, फेहलुकवाओ, ड्वन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वेन डर डूसेन।