×

श्रीलंका क्रिकेट ने विश्व कप स्क्वाड का ऐलान किया

दिमुथ करुणारत्ने होंगे इंग्लैड जाने वाले श्रीलंकाई वनडे स्क्वाड के कप्तान, उप कप्तान नहीं चुना गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 18, 2019 2:25 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आज विश्व कप 2019 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जैसा कि बोर्ड पहले ही घोषित कर चुका था, इस स्क्वाड के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने होंगे। हालांकि टीम में किसी खिलाड़ी को उप कप्तान का पद नहीं दिया है। लेकिन लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाड़ी लीडरशिप ग्रुप की मदद करेंगे।

श्रीलंका का विश्व कप स्क्वाड: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया सिल्वा, जेफरी वांडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, मिलिंदा सिरिवर्धना।

इंग्लैंड जाने वाले श्रीलंकाई वनडे स्क्वाड में अकिला धनंजया को जगह नहीं मिली है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा और तेज गेंदबाज लक्षण संदकन को भी वनडे टीम से बाहर किया गया है। डिकवेला की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग का जिम्मा कुसल परेरा संभालेंगे।

वहीं पेस अटैक की अगुवाई सीनियर गेंदबाज मलिंगा करेंगे। ओशडा फर्नांडो, कसुन रजिथा, वानिन्दु हसरंगा और एंजेलो परेरा भी टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।

TRENDING NOW