×

पहले जैसी टीम नहीं रही साउथ अफ्रीकाः डीविलियर्स

खराब प्रदर्शन से निराश डीविलियर्स बोले नंबर एक टीम कहलाने लायक नहीं है साउथ अफ्रीका

user-circle cricketcountry.com Written by Agence France-Presse
Published: Jan 18, 2016, 12:20 PM (IST)
Edited: Jan 18, 2016, 12:20 PM (IST)

टीम के खराब प्रदर्शन से निराश है कप्तान ए बी डीविलयर्स © Getty Images
टीम के खराब प्रदर्शन से निराश है कप्तान ए बी डीविलयर्स © Getty Images

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार से निराश कप्तान ए बी डीविलियर्स ने अपना दुख व्यक्त किया है। नंबर एक टेस्ट टीम का खिताब गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीविलियर्स ने कहा कि यह टीम दुनिया की नंबर एक टीम कहलाने की हकदार नहीं है। तीसरे टेस्ट में तीन दिनों के अंदर इंग्लैंड से करारी हार झेलने वाले साउथ अफ्रीकन टीम के कप्तान ए बी डीविलियर्स से जब पूछा गया कि क्या ये साउथ अफ्रीकन क्रिकेट के प्रभुत्व का अंत है तो डीविलियर्स ने कहा कि यह एक मुश्किल सवाल है लेकिन मेरे ख्याल से यह वो टीम नहीं है, हम अभी भी शीर्ष वरीयता वाली टीमों में शामिल हैं लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। हमने पिछले कुछ समय में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है और इसको बदलने के कुछ विशेष करना होगा। ALSO READ:  टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

साउथ अफ्रीकन टीम पिछले दशक में टॉप टेस्ट टीमों में रही है। 2012 में इंग्लैंड को लार्ड्स टेस्ट में मात देने के बाद से वो नंबर टेस्ट टीम थे। पिछले साल वेस्टइंडीज सीरीज के बाद से साउथ अफ्रीका एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सका है। इस दौरान कुल 9 टेस्ट में पांच में हार का सामना किया है जबकि 4 टेस्ट बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 की करारी हार मिली थी। ALSO READ: अंतिम दो वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा

जॉक कालिस, ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर जैसे खिलाड़ियों के रिटारमेंट से भी टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। टीम के मुख्य गेंदबाजों का चोटिल होना भी टीम के खराब रिकॉर्ड के लिए जिम्मेदार हैं। मौजूदा नंबर पांच टीम इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए डीविलियर्स ने कहा कि इंग्लैंड निश्चित तौर पर नंबर 5 से बेहतर टीम है। उनकी टीम बेहद संतुलित है और उनके पास युवा खिलाड़ियों का जखीरा है जिनके पास ढेर सारी प्रतिभा है।

TRENDING NOW

डीविलियर्स ने आगे कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते है और उन्हे उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी वो कप्तान के तौर पर खेलते रहेंगे। डीविलियर्स ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।