×

टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 18, 2016 10:38 AM IST

स्टुअर्ट ब्रॉड© Getty Images
स्टुअर्ट ब्रॉड© Getty Images

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को भारत के रविचन्द्रन अश्विन को पीछे कर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में छह विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा है कि इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान से हट गया है, उसकी जगह भारत टेस्ट टीम की रैंकिंग में शीर्ष पर आ गया है। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 3 विकेट से हराया

ब्रॉड 880 के साथ शीर्ष पर हैं। उनसे नौ अंक पीछे भारत के अश्विन हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 850 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के रविन्द्र जडेजा 789 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अजिंक्य रहाणे भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जो शीर्ष 10 में शामिल हैं। ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया

रहाणे ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ काबिज हैं।

TRENDING NOW

हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में अश्विन शीर्ष पर बने हुए हैं। इसी सूची में जडेजा 259 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। अश्विन ने 32 टेस्ट मैच में 176 विकेट लिए हैं। वही स्टुअर्ट ब्रॉड ने 90 टेस्ट मैच में 330 विकेट लिए हैं। वही ब्रॉड ने 119 एकदिवसीय मैच में 177 विकेट हासिल किए हैं।