×

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 3 विकेट से हराया

विराट कोहली का 24वां शतक नहीं आया काम।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 17, 2016 4:59 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 96 रन बनाते हुए भारत के हाथों से जीत छीन ली  © Getty Images
ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 96 रन बनाते हुए भारत के हाथों से जीत छीन ली © Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के शानदार 96 रनों की बदौलत भारतीय टीम को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली। साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने का सपना भी ध्वस्त कर दिया। मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक (117) व अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। भारत आज फिर से अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाया। यही कारण था कि एक समय 300 के ऊपर स्कोर बनाती दिख रही भारतीय पारी 295 रनों पर थम गई। फुल स्कोरकार्ड: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2015-16, तीसरा एकदिवसीय, मेलबर्न 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉन हेस्टिंग्स ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। वहीं केन रिचर्डसन और जेम्स फॉकनर को एक-एक विकेट मिला। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना पहला विकेट 21 रनों के कुल योग पर एरन फिंच के रूप में खो दिया। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया 100 के पार पहुंचा जडेजा ने स्मिथ को रहाणे के हाथों झिलवाते हुए पवेलियन भेज दिया। लेकिन दूसरे छोर पर शॉन मार्श जमे रहे और अर्धशतक जमाया। 150 के स्कोर पर पहुंचने के बाद एक दम से ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों के अंतराल में अपने दो विकेट गंवा दिए। इस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम एक बार फिर से मैच में वापसी कर सकती है। लेकिन भारतीय गेंदबाज आगे के ओवरों में वह प्रदर्शन जारी नहीं रख सके और मैक्सवेल ने उनकी खूब खबर ली। क्रिकेट ब्लॉग: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2015-16, तीसरा एकदिवसीय, मेलबर्न

TRENDING NOW

ऐसे समय में बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और एक छोर सुरक्षित रखा। मैक्सवेल ने सातवें विकेट के लिए फॉकनर के साथ अर्धशकीय साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम की जीत को प्रशस्त किया। भारत की ओर से उमेश यादव, रविंद्र जडेजा और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं बरिंदर स्रान खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने 8 ओवरों में 63 रन दे डाले। ऑस्ट्रेलिया ने मैच 48.5 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर जीत लिया।